ETV Bharat / state

बगहा में कलवार जायसवाल समाज ने सहस्त्र अर्जुन पूजा का किया आयोजन, उत्तर प्रदेश से भी शामिल हुए लोग - सहस्त्र अर्जुन पूजा

Sahastra Arjun Puja In Bagaha: बगहा में कलवार जायसवाल समाज की ओर से अपने समाज के उत्थान के लिए सहस्त्र अर्जुन पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान अयोध्या और वाराणसी से आए विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ वैदिक विधि विधान से पूजन संपन्न कराया.

Etv Bharatबगहा में कलवार जायसवाल समाज ने सहस्त्र अर्जुन पूजा का किया आयोजन
बगहा में कलवार जायसवाल समाज ने सहस्त्र अर्जुन पूजा का किया आयोजन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 7:05 PM IST

बगहा में जायसवाल समाज का सहस्त्र अर्जुन पूजा

बगहा: बिहार में जातीय जनगणना के बाद जातीय स्तर पर बैठक व समारोह का दौर शुरू हो गया है. सभी अपने समाज को एकजुट करने में जुट गए हैं. इसी को लेकर बगहा में भी कलवार जायसवाल समाज के लोगों ने पहली बार सहस्त्र अर्जुन व अष्ट लक्ष्मी की पूजा का आयोजन किया. कार्यक्रम में बिहार और यूपी के लोगों ने हिस्सा लिया.

विधि-विधान से पूजन संपन्न: अयोध्या और वाराणसी से आए विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ वैदिक विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया. सभी आने वाले अतिथियों का आयोजन मंडली के सदस्यों द्वारा स्वागत भी किया गया. इस दौरान समाज के उत्थान और बढ़ोतरी की कामना की गई.

"बगहा की धरती पर कलवार समाज के द्वारा हमारे पूर्वज व कुल देवता सहस्त्र अर्जुन के साथ अष्ट लक्ष्मी व भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की गई. इस आयोजन में दूर-दराज से विद्वान पंडित आए हुए हैं. इस पूजा में केवल एक रुपए दान लेकर इतना भव्य आयोजन किया गया है. पूजन के द्वारा समाज के उत्थान, बच्चों के उज्जवल भविष्य, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई."- राकेश जायसवाल, आयोजक

जातीय जनगणना के बाद सक्रियता बढ़ी: बता दें कि बिहार में जातिगत जनगणना के बाद अलग-अलग जातियों के साथ राजनीतिक दलों की सहभागिता बढ़ गई है. एक तरफ बीजेपी द्वारा पान, तांती और बुनकर सम्मेलन, तो वहीं दूसरी तरफ जदयू के भीम संसद का आयोजन पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में बगहा में कलवार समाज के द्वारा आयोजित समारोह राजनीतिक गलियारे में चर्चा का केंद्र बन गया है.

पढ़ें: Bageshwar Baba के आगमन से पहले GO BACK के नारे, कलवार समाज ने किया प्रदर्शन

बगहा में जायसवाल समाज का सहस्त्र अर्जुन पूजा

बगहा: बिहार में जातीय जनगणना के बाद जातीय स्तर पर बैठक व समारोह का दौर शुरू हो गया है. सभी अपने समाज को एकजुट करने में जुट गए हैं. इसी को लेकर बगहा में भी कलवार जायसवाल समाज के लोगों ने पहली बार सहस्त्र अर्जुन व अष्ट लक्ष्मी की पूजा का आयोजन किया. कार्यक्रम में बिहार और यूपी के लोगों ने हिस्सा लिया.

विधि-विधान से पूजन संपन्न: अयोध्या और वाराणसी से आए विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ वैदिक विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया. सभी आने वाले अतिथियों का आयोजन मंडली के सदस्यों द्वारा स्वागत भी किया गया. इस दौरान समाज के उत्थान और बढ़ोतरी की कामना की गई.

"बगहा की धरती पर कलवार समाज के द्वारा हमारे पूर्वज व कुल देवता सहस्त्र अर्जुन के साथ अष्ट लक्ष्मी व भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की गई. इस आयोजन में दूर-दराज से विद्वान पंडित आए हुए हैं. इस पूजा में केवल एक रुपए दान लेकर इतना भव्य आयोजन किया गया है. पूजन के द्वारा समाज के उत्थान, बच्चों के उज्जवल भविष्य, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई."- राकेश जायसवाल, आयोजक

जातीय जनगणना के बाद सक्रियता बढ़ी: बता दें कि बिहार में जातिगत जनगणना के बाद अलग-अलग जातियों के साथ राजनीतिक दलों की सहभागिता बढ़ गई है. एक तरफ बीजेपी द्वारा पान, तांती और बुनकर सम्मेलन, तो वहीं दूसरी तरफ जदयू के भीम संसद का आयोजन पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में बगहा में कलवार समाज के द्वारा आयोजित समारोह राजनीतिक गलियारे में चर्चा का केंद्र बन गया है.

पढ़ें: Bageshwar Baba के आगमन से पहले GO BACK के नारे, कलवार समाज ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.