ETV Bharat / state

बगहा में हार्ट अटैक से जमादार की मौत, पुलिसकर्मियों में शोक की लहर - बगहा पुलिस लाइन

बगहा में एक जमादार की हार्ट अटैक से मौत (Jamadar died in Bagaha) हो गई. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान अचानक जमादार की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में जमादार की मौत
बगहा में जमादार की मौत
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 3:36 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा स्थित पुलिस लाइन में तैनात जमादार उपेंद्र पासवान (59) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वे सांस लेने में असहज महसूस कर रहे थे. ऐसे में आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई (Jamadar Died Due To Heart Attack) है. मौत की खबर लगते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.

यह भी पढ़ें: ऑन ड्यूटी रेल हवलदार की मौत, 6 माह पहले ही ज्वाइन की थी नौकरी

अचानक तबीयत बिगड़ी: पुलिस मेन्स एसोसिएशन के मंत्री बंटी कुमार ने बताया कि जमादार उपेंद्र पासवान (Jamadar Upendra Paswan) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद उनकी सांसे थम गई. इधर, घटना की सूचना पुलिस विभाग के तरफ से परिजनों को दी गई. मृतक जमादार सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ गांव के निवासी हैं. वे बगहा पुलिस लाइन में पिछले तीन साल से जमादार पद पर तैनात थे.

परिजनों का बुरा हाल: पिता की मौत की सूचना मिलते ही बेटा गौरीशंकर राज और उमाशंकर हर्षवर्धन अस्पताल पहुंच गए. वे दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था. हर्षवर्धन ने बताया कि वह ग्रेजुएशन थर्ड पार्ट में पढ़ाई करता है. दो भाई और है, जिनकी भी पढ़ाई चल रही है. एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. बेटों ने अपनी मां को फोनकर पिता की मौत की खबर दी. चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि जमादार को सांस फूलने की दिक्कत हो रही थी. यह हार्ट अटैक आने का लक्षण है.

यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहा: बिहार के बगहा स्थित पुलिस लाइन में तैनात जमादार उपेंद्र पासवान (59) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वे सांस लेने में असहज महसूस कर रहे थे. ऐसे में आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई (Jamadar Died Due To Heart Attack) है. मौत की खबर लगते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.

यह भी पढ़ें: ऑन ड्यूटी रेल हवलदार की मौत, 6 माह पहले ही ज्वाइन की थी नौकरी

अचानक तबीयत बिगड़ी: पुलिस मेन्स एसोसिएशन के मंत्री बंटी कुमार ने बताया कि जमादार उपेंद्र पासवान (Jamadar Upendra Paswan) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद उनकी सांसे थम गई. इधर, घटना की सूचना पुलिस विभाग के तरफ से परिजनों को दी गई. मृतक जमादार सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ गांव के निवासी हैं. वे बगहा पुलिस लाइन में पिछले तीन साल से जमादार पद पर तैनात थे.

परिजनों का बुरा हाल: पिता की मौत की सूचना मिलते ही बेटा गौरीशंकर राज और उमाशंकर हर्षवर्धन अस्पताल पहुंच गए. वे दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था. हर्षवर्धन ने बताया कि वह ग्रेजुएशन थर्ड पार्ट में पढ़ाई करता है. दो भाई और है, जिनकी भी पढ़ाई चल रही है. एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. बेटों ने अपनी मां को फोनकर पिता की मौत की खबर दी. चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि जमादार को सांस फूलने की दिक्कत हो रही थी. यह हार्ट अटैक आने का लक्षण है.

यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.