बेतिया: जिले में सरकार की तरफ से मिले 24 लाख रुपये से गौशाला का निर्माण करवाया गया. इसका उद्घाटन सोमवार को वेस्ट चंपारण के सांसद डॉ.संजय जयसवाल और कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी ने किया. इस मौके पर कांग्रेस विधायक ने साफ किया कि गाय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
बेतिया में श्री पिंजरा पोल गौशाला के विकास में बीजेपी सांसद और कांग्रेस के विधायक ने बड़ा संदेश दिया. कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि गाय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. पृथ्वी पर हर एक व्यक्ति को दूध की जरूरत है, हर किसी को गाय की जरूरत है. इसके चलते गाय की सुरक्षा और संरक्षण की जरूरत है. यह विकास की द्योतक है. इस पर राजनीतिक नहीं होनी चाहिए.
क्या बोले बीजेपी सांसद
वहीं, बेतिया से बीजेपी सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि बेतिया के विकास के लिए हम सभी एक हैं. सभी के प्रयास से गौशाला को सरकार की तरफ से 24 लाख रुपये मिला है. जिसका आज उद्घाटन हुआ है. मोतिहारी के तर्ज पर यहां देशी गायों का संरक्षण किया जाएगा. जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.