ETV Bharat / state

छपरा: श्रीराम घाट की मिट्टी और पवित्र सरयु नदी का जल भेजा गया अयोध्या

छपरा जिले से सन्त धरणी बाबा मधेश्वरनाथ श्रीराम घाट की मिट्टी सहित पवित्र सरयु नदी का जल अयोध्या भेजने का कार्य किया गया. इसके साथ ही विश्व सनातन संसद के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार रूप से बताया गया. इस मौके पर कई लोग उपस्थित रहें.

soil of sri ram ghat and water of saryu river sent to ayodhya
जल और मिट्टी भेजा गया अयोध्या
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:12 PM IST

छपरा: विश्व सनातन संसद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह और शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि जहां भगवान राम ने गौतम ऋषि की श्रापित पत्नी अहिल्या का उद्धार किया था. वहीं सरयू तट मांझी गौतम स्थान से विश्व सनातन संघ के स्वयंसेवकों ने राम मंदिर के शिलान्यास के लिए सरयू नदी का पवित्र जल भेजा है. विश्व सनातन संसद छपरा की तरफ से मांझी रामघाट पर प्रभु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए जल और मिट्टी भेजने का कार्यक्रम किया गया.
मिट्टी और जल भेजा गया अयोध्या
विश्व प्रसिद्ध श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए मांझी के सन्त धरणी बाबा मधेश्वरनाथ श्रीराम घाट की मिट्टी सहित पवित्र सरयु नदी का जल अयोध्या भेजा गया. इसके साथ ही साथ समाजिक दूरी बनाते हुए विश्व सनातन संसद के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार रूप से बताया गया. वहीं संगठन के सदस्यता ने अभियान में और तेजी लाने को कहा गया. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव हरेन्द्र सिंह, मांझी विधानसभा अध्यक्ष मनीष सिंह और मिडिया प्रभारी अंकित सिंह के माध्यम से किया गया. इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष विकेश प्रताप सिंह और जिला प्रवक्ता अमृत सिंह के माध्यम से किया गया. इसमे सभी विश्व सनातन संसद के सदस्य शामिल रहें.

soil of sri ram ghat and water of saryu river sent to ayodhya
जल और मिट्टी भेजा गया अयोध्या
कई लोग रहें उपस्थितइसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जल और मिट्टी संग्रहित कर जिला कार्यालय को भेजा. जहां से जिले के प्रसिद्ध धर्मस्थलों की मिट्टी और जल संग्रहित कर अयोध्या भेजी गई. इस अवसर पर महंत वासुदेव दास, त्रिभुवन दास, पूर्व जिला पार्षद सह विश्व सनातन संसद, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह. पूर्व जिला पार्षद सह बिहार प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा, कार्यकारणी सदस्य अभिषेक कुमार सिंह उर्फ पंकज सिंह, रामायण दास, रामेश्वर सिंह, बबलू शर्मा, विक्की सावन, मैथिली शुक्ला, मनन बाबा, प्यारे अंगद, आदित्य बजरंगी, संजीव श्रीवास्तव, राहुल सिंह चिकी, विशाल कुमार महतो, गोलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहें.

छपरा: विश्व सनातन संसद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह और शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि जहां भगवान राम ने गौतम ऋषि की श्रापित पत्नी अहिल्या का उद्धार किया था. वहीं सरयू तट मांझी गौतम स्थान से विश्व सनातन संघ के स्वयंसेवकों ने राम मंदिर के शिलान्यास के लिए सरयू नदी का पवित्र जल भेजा है. विश्व सनातन संसद छपरा की तरफ से मांझी रामघाट पर प्रभु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए जल और मिट्टी भेजने का कार्यक्रम किया गया.
मिट्टी और जल भेजा गया अयोध्या
विश्व प्रसिद्ध श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए मांझी के सन्त धरणी बाबा मधेश्वरनाथ श्रीराम घाट की मिट्टी सहित पवित्र सरयु नदी का जल अयोध्या भेजा गया. इसके साथ ही साथ समाजिक दूरी बनाते हुए विश्व सनातन संसद के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार रूप से बताया गया. वहीं संगठन के सदस्यता ने अभियान में और तेजी लाने को कहा गया. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव हरेन्द्र सिंह, मांझी विधानसभा अध्यक्ष मनीष सिंह और मिडिया प्रभारी अंकित सिंह के माध्यम से किया गया. इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष विकेश प्रताप सिंह और जिला प्रवक्ता अमृत सिंह के माध्यम से किया गया. इसमे सभी विश्व सनातन संसद के सदस्य शामिल रहें.

soil of sri ram ghat and water of saryu river sent to ayodhya
जल और मिट्टी भेजा गया अयोध्या
कई लोग रहें उपस्थितइसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जल और मिट्टी संग्रहित कर जिला कार्यालय को भेजा. जहां से जिले के प्रसिद्ध धर्मस्थलों की मिट्टी और जल संग्रहित कर अयोध्या भेजी गई. इस अवसर पर महंत वासुदेव दास, त्रिभुवन दास, पूर्व जिला पार्षद सह विश्व सनातन संसद, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह. पूर्व जिला पार्षद सह बिहार प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा, कार्यकारणी सदस्य अभिषेक कुमार सिंह उर्फ पंकज सिंह, रामायण दास, रामेश्वर सिंह, बबलू शर्मा, विक्की सावन, मैथिली शुक्ला, मनन बाबा, प्यारे अंगद, आदित्य बजरंगी, संजीव श्रीवास्तव, राहुल सिंह चिकी, विशाल कुमार महतो, गोलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.