छपरा: विश्व सनातन संसद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह और शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि जहां भगवान राम ने गौतम ऋषि की श्रापित पत्नी अहिल्या का उद्धार किया था. वहीं सरयू तट मांझी गौतम स्थान से विश्व सनातन संघ के स्वयंसेवकों ने राम मंदिर के शिलान्यास के लिए सरयू नदी का पवित्र जल भेजा है. विश्व सनातन संसद छपरा की तरफ से मांझी रामघाट पर प्रभु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए जल और मिट्टी भेजने का कार्यक्रम किया गया.
मिट्टी और जल भेजा गया अयोध्या
विश्व प्रसिद्ध श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए मांझी के सन्त धरणी बाबा मधेश्वरनाथ श्रीराम घाट की मिट्टी सहित पवित्र सरयु नदी का जल अयोध्या भेजा गया. इसके साथ ही साथ समाजिक दूरी बनाते हुए विश्व सनातन संसद के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार रूप से बताया गया. वहीं संगठन के सदस्यता ने अभियान में और तेजी लाने को कहा गया. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव हरेन्द्र सिंह, मांझी विधानसभा अध्यक्ष मनीष सिंह और मिडिया प्रभारी अंकित सिंह के माध्यम से किया गया. इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष विकेश प्रताप सिंह और जिला प्रवक्ता अमृत सिंह के माध्यम से किया गया. इसमे सभी विश्व सनातन संसद के सदस्य शामिल रहें.
छपरा: श्रीराम घाट की मिट्टी और पवित्र सरयु नदी का जल भेजा गया अयोध्या - सरयु नदी का जल भेजा गया अयोध्या
छपरा जिले से सन्त धरणी बाबा मधेश्वरनाथ श्रीराम घाट की मिट्टी सहित पवित्र सरयु नदी का जल अयोध्या भेजने का कार्य किया गया. इसके साथ ही विश्व सनातन संसद के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार रूप से बताया गया. इस मौके पर कई लोग उपस्थित रहें.
छपरा: विश्व सनातन संसद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह और शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि जहां भगवान राम ने गौतम ऋषि की श्रापित पत्नी अहिल्या का उद्धार किया था. वहीं सरयू तट मांझी गौतम स्थान से विश्व सनातन संघ के स्वयंसेवकों ने राम मंदिर के शिलान्यास के लिए सरयू नदी का पवित्र जल भेजा है. विश्व सनातन संसद छपरा की तरफ से मांझी रामघाट पर प्रभु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए जल और मिट्टी भेजने का कार्यक्रम किया गया.
मिट्टी और जल भेजा गया अयोध्या
विश्व प्रसिद्ध श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए मांझी के सन्त धरणी बाबा मधेश्वरनाथ श्रीराम घाट की मिट्टी सहित पवित्र सरयु नदी का जल अयोध्या भेजा गया. इसके साथ ही साथ समाजिक दूरी बनाते हुए विश्व सनातन संसद के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार रूप से बताया गया. वहीं संगठन के सदस्यता ने अभियान में और तेजी लाने को कहा गया. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव हरेन्द्र सिंह, मांझी विधानसभा अध्यक्ष मनीष सिंह और मिडिया प्रभारी अंकित सिंह के माध्यम से किया गया. इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष विकेश प्रताप सिंह और जिला प्रवक्ता अमृत सिंह के माध्यम से किया गया. इसमे सभी विश्व सनातन संसद के सदस्य शामिल रहें.