बेतिया: बेतिया में साठी पुलिस ने साठी नवमी चौक स्थित एटीएम के पास से बाइक सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, अपाची बाइक, विभिन्न बैंकों के दस एटीएम कार्ड और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए (2 criminals arrested with pistol in Bettiah) हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पूर्वी चंपारण के आदापुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव निवासी दिलीप कुमार और महुआवा थाना के कुरमीनिया गांव के पवन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने ये कार्रवाई एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर की है.
ये भी पढ़ें:- बेतिया: बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे 2 अपराधी, हथियार के साथ गिरफ्तार
एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह के हैं सदस्य: बताया जा रहा है कि दोनों एटीएम से रुपये निकालने के दौरान एटीएम कार्ड बदलने और झपट्टामार गिरोह के सदस्य हैं. बेतिया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी नौमी चौक के पास अवैध हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के आलोक में एक टीम गठित की गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को कारतूस, देसी कट्टा, दस एटीएम कार्ड, दो मोबाइल और बाइक के साथ पकड़ लिया.
आर्म्स एक्ट के तहत भेजे गए जेल : इस कार्रवाई में एसडीपीओ कुंदन कुमार, पुलिस निरीक्षक रामाश्रय यादव, साठी थाना प्रभारी उदय कुमार, एसआई अरविंद सिंह सहित रिजर्व पुलिस बल के चौकीदार शामिल थे. थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- बेतिया: रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार