बेतिया(नरकटियागंज): जिले के केसरिया गांव में एक किसान के घर से करीब सैकड़ों सांप और उसके अंडे मिले हैं. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है. सांप और उसके अंडे को देखने के लिए किसान के घर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं, किसान के परिजन और गांव के लोग काफी डरे सहमे हैं.
किसान ने बताया कि उसके घर में जब पहले एक सांप देखा गया तो सावन का महीना होने के कारण उसकी पूजा अर्चना कर दूर खेतों में छोड़ दिया गया. लेकिन जब सांप मिलने पर एक-एक करके और 2 सांप मिले तो उस जगह की खुदाई की गई. जिसके बाद एक-एक कर कई सांप निकले. यह सभी सांप काफी जहरीले हैं.
गांव में चर्चा का बना हुआ है विषय
लोगों ने बताया कि यह सभी सांप किंग कोबरा प्रजाति के हैं. वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर्यावरण और वन विभाग को दी. किसान के घर से इतनी संख्या में सांप मिलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.