ETV Bharat / state

बेतिया में एक किसान के घर से निकले एक के बाद एक सैकड़ों सांप, लोगों में दहशत - बेतिया किसान सांप न्यूज़

एक किसान के घर से काफी संख्या में सांप और सांप के अंडे मिले हैं. इससे गांव में सनसनी फैल गई है. किसान के परिवार सहित गांव वाले काफी भयभीत हैं.

Hundreds of snakes found in a farmers house in Bettiah
Hundreds of snakes found in a farmers house in Bettiah
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:52 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज): जिले के केसरिया गांव में एक किसान के घर से करीब सैकड़ों सांप और उसके अंडे मिले हैं. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है. सांप और उसके अंडे को देखने के लिए किसान के घर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं, किसान के परिजन और गांव के लोग काफी डरे सहमे हैं.

किसान ने बताया कि उसके घर में जब पहले एक सांप देखा गया तो सावन का महीना होने के कारण उसकी पूजा अर्चना कर दूर खेतों में छोड़ दिया गया. लेकिन जब सांप मिलने पर एक-एक करके और 2 सांप मिले तो उस जगह की खुदाई की गई. जिसके बाद एक-एक कर कई सांप निकले. यह सभी सांप काफी जहरीले हैं.

Hundreds of snakes found in a farmers house in Bettiah
किसान के घर उमड़ी गांव वालों की भीड़

गांव में चर्चा का बना हुआ है विषय
लोगों ने बताया कि यह सभी सांप किंग कोबरा प्रजाति के हैं. वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर्यावरण और वन विभाग को दी. किसान के घर से इतनी संख्या में सांप मिलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बेतिया(नरकटियागंज): जिले के केसरिया गांव में एक किसान के घर से करीब सैकड़ों सांप और उसके अंडे मिले हैं. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है. सांप और उसके अंडे को देखने के लिए किसान के घर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं, किसान के परिजन और गांव के लोग काफी डरे सहमे हैं.

किसान ने बताया कि उसके घर में जब पहले एक सांप देखा गया तो सावन का महीना होने के कारण उसकी पूजा अर्चना कर दूर खेतों में छोड़ दिया गया. लेकिन जब सांप मिलने पर एक-एक करके और 2 सांप मिले तो उस जगह की खुदाई की गई. जिसके बाद एक-एक कर कई सांप निकले. यह सभी सांप काफी जहरीले हैं.

Hundreds of snakes found in a farmers house in Bettiah
किसान के घर उमड़ी गांव वालों की भीड़

गांव में चर्चा का बना हुआ है विषय
लोगों ने बताया कि यह सभी सांप किंग कोबरा प्रजाति के हैं. वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर्यावरण और वन विभाग को दी. किसान के घर से इतनी संख्या में सांप मिलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.