बेतिया: बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. इस अभियान को लेकर जिले में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसमें वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा हैं. यहां कई तरह के खेल कूद और बेतिया से वाल्मीकि नगर लगभग 105 किलोमीटर तक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया है.
डीएम ने अधिकारियों के साथ बनाई रणनीति
19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में राज्यव्यापी विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए डीएम नीलेश रामचंद देवरे ने अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई. डीएम निलेश रामचंद देवरे ने कहा कि मानव श्रृंखला निर्माण को सफलता पूर्वक पूरा कराने में सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है.
कई कार्यक्रम आयोजित
जिलाधिकारी ने कहा कि जनसंपर्क विभाग की तरफ से प्रचार रथ के माध्यम से जिले के अलग-अलग पंचायतों में आम लोगों को जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं, नारा लेखन रैली, प्रभात फेरी, चित्रांश प्रतियोगिता, पौधारोपण, खेलकूद प्रतियोगिता, मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, साइकिल रैली, हस्ताक्षर अभियान, भाषण और निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
इस बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.