मोतिहारी: जिले में बीती रात मुजफ्फरपुर से आ रही एम्बुलेंस बरियारपुर पुल से नीचे पानी में गिर गयी. इस घटना में ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और गाड़ी निकालने के प्रयास में जुट गई है.
तेज रफ्तार एम्बुलेंस पुल के नीचे गिरी
दरअसल, बीती रात को एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस मुजफ्फरपुर से मोतिहारी आ जा रही थी. बताया जाता है कि जिले के मुफ्फसिल थाना के एनएच 28 पर ड्राइवर को झपकी आने लगी. जिसके बाद गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और खजूर के पेड़ से टकराकर पुल के नीचे पानी में जा गिरी.
मृतक चालक के पहचान में जुटी पुलिस
घटना के काफी देर बाद सुबह लोगों को जानकारी मिली. तब ड्राईवर को गाड़ी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस एम्बुलेंस और मृत चालक के पहचान में जुटी है. हालांकि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था. पुलिस का मानना है कि मरीज को पहुंचाकर चालक लौट रहा था.