बेतिया: कुछ देर में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती होनी है. जिसके लिए जिला प्रशासन समेत आयोग की ओर से कड़ी तैयारियां की गई है. जिले का बाजार परिसर छावनी में तब्दील हो गया है. चारों ओर सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त देखने को मिल रहे हैं.
बेतिया का मतगणना स्थल किले के रुप में दिख रहा है. जहां जाने के लिए कर्मियों को सुरक्षा इंतजामों से हो कर गुजरना पड़ रहा है. पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. बज्रगृह से 200 मीटर तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सड़क रूट में भी बदलाव किए गए हैं.
तैनात है जवान
मतगणना 8 बजे से शुरू होगी. इससे पहले डीएम मतगणना केंद्र पहुंचे. केंद्र पर पोलिंग एजेंटों की इंट्री भी शुरू हो गई है. इनमें भाजपा, जदयू ,कांग्रेस, रालोसपा के पोलिंग एजेंट शामिल हैं. बेतिया के 9 प्रत्याशी और बाल्मीकिनगर के 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इस केंद्र से आएगा. इस दौरान 3 दर्जन से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी और 200 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे.