ETV Bharat / state

बेतिया: भूखे परिवार ने फोन पर PMO से मांगी मदद, राशन लेकर दौड़े-दौड़े पहुंचे BDO - corona virus

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के हेल्पलाइन नम्बर- +911123012312 पर फोन कर मदद मांगी जा सकती है.

dsdsdsd
sdsdsdsds
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 5:28 PM IST

पश्चिमी चंपारण: नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी पंचायत के मालदा गांव में लॉकडाउन के कारण घर में राशन नहीं होने से परेशान एक परिवार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में फोन कर मदद मांगी. जिसके बाद पीएमओ ने तुरंत एक्शन लिया और जिला प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में नरकटियागंज बीडीओ उस परिवार के पास राहत सामग्री लेकर तुरंत पहुंचे. जिसके बाद परिवार वालों ने प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा.

दरअसल, जिला मुख्यालय से 40 किलोमिटर की दूरी पर स्थित नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत भसुरारी पंचायत के मालदा गांव के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला एक परिवार लॉकडाउन के कारण परेशान था. उनके घर में खाने के लिए राशन नही था. जिसके बाद सुशीला देवी के बड़े बेटे वेद प्रकाश ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के हेल्पलाइन नम्बर- +911123012312 पर फोन कर मदद मांगी. जिसके बाद पीएमओ ने तुरंत एक्शन लिया और जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी, फिर क्या था. जिला प्रशासन ने तुरंत नरकटियागंज के बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में बीडीओ 20 किलो चावल, 20 किलो गेहूं व राहत सामग्री लेकर पहुंचे. राहत सामग्री देख पूरा परिवार खुश हो गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा.

1
मदद मांगने वाले युवक का परिवार

इस परिवार में हैं 4 सदस्य
बता दें कि नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी पंचायत के मालदा गांव के इस परिवार में कुल 4 सदस्य हैं. सुशीला देवी विधवा है, उनके पति की मृत्यु 2017 में ही हो गई है. दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी 26 अप्रैल को होने वाली है. सुशीला देवी घोंसार चलाती है. चावल-मटर भुनकर दो पैसा मिलता है तो उन पैसों से सुशीला देवी परिवार चलाती है., लेकिन इस लॉकडाउन में उनका काम बंद हो चुका है और खाने के लिए एक भी पैसे नही थे.

पश्चिमी चंपारण: नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी पंचायत के मालदा गांव में लॉकडाउन के कारण घर में राशन नहीं होने से परेशान एक परिवार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में फोन कर मदद मांगी. जिसके बाद पीएमओ ने तुरंत एक्शन लिया और जिला प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में नरकटियागंज बीडीओ उस परिवार के पास राहत सामग्री लेकर तुरंत पहुंचे. जिसके बाद परिवार वालों ने प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा.

दरअसल, जिला मुख्यालय से 40 किलोमिटर की दूरी पर स्थित नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत भसुरारी पंचायत के मालदा गांव के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला एक परिवार लॉकडाउन के कारण परेशान था. उनके घर में खाने के लिए राशन नही था. जिसके बाद सुशीला देवी के बड़े बेटे वेद प्रकाश ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के हेल्पलाइन नम्बर- +911123012312 पर फोन कर मदद मांगी. जिसके बाद पीएमओ ने तुरंत एक्शन लिया और जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी, फिर क्या था. जिला प्रशासन ने तुरंत नरकटियागंज के बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में बीडीओ 20 किलो चावल, 20 किलो गेहूं व राहत सामग्री लेकर पहुंचे. राहत सामग्री देख पूरा परिवार खुश हो गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा.

1
मदद मांगने वाले युवक का परिवार

इस परिवार में हैं 4 सदस्य
बता दें कि नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी पंचायत के मालदा गांव के इस परिवार में कुल 4 सदस्य हैं. सुशीला देवी विधवा है, उनके पति की मृत्यु 2017 में ही हो गई है. दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी 26 अप्रैल को होने वाली है. सुशीला देवी घोंसार चलाती है. चावल-मटर भुनकर दो पैसा मिलता है तो उन पैसों से सुशीला देवी परिवार चलाती है., लेकिन इस लॉकडाउन में उनका काम बंद हो चुका है और खाने के लिए एक भी पैसे नही थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.