ETV Bharat / state

बेतिया में शराब बरामद: ट्रैक्टर में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा - Bihar News

बेतिया पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब (Liquor Recovered In Bettiah) बरामद किया है. शराब को ईंट लदे ट्रैक्टर में बने तहखाने के अंदर छिपाकर रखा गया था. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर....

बेतिया में शराब की तस्करी
बेतिया में शराब की तस्करी
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 4:35 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां शिकारपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को पकड़ा है. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. तस्कर ईंट लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली में तहखाने बनाकर शराब की तस्करी कर (Liquor Smuggling In Bettiah) रहे थे. लेकिन पुलिस ने जांच के क्रम में शराब को बरामद कर लिया. एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया (Liquor Smuggler Arrested In Bettiah) गया है. जिससे पूछताछ की गयी है.

यह भी पढ़ें: गजब! ढक्कन हटाते ही छह फीट गहरे सीवरेज से निकलने लगीं शराब की बोतलें

ट्रैक्टर में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी: जानकारी के मुताबिक शिकारपुर पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक ट्रैक्टर को पकड़ा. जब ट्रॉली की जांच की तो ईंट के नीचे एक तहखाना मिला. जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई. जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर कई शराब तस्कर मौके से फरार हो गए लेकिन एक शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से भारी मात्रा में शराब नरकटियागंज लाया जा रहा है.

"यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई थी. इस दौरान 60 पेटी विभिन्न ब्रांडों के शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. एक तस्कर को भी पकड़ा गया. लेकिन कई तस्कर अंधेरे का फायदे उठाकर भाग खड़े हुए है. पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है". -सुरेश यादव, SI, शिकारपुर थाना

नाकेबंदी करके पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ा: गुप्त सूचना के आधार पर शिकारपुर पुलिस ने एक टीम गठित की और नाकेबंदी के लिए सितावपुर गांव पहुंची. इसी दौरान एक ट्रैक्टर आता दिखा. जांच करने पर ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य में अवैध तरीके से शराब की तस्करी लगातार जारी है. पुलिस और प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां शिकारपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को पकड़ा है. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. तस्कर ईंट लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली में तहखाने बनाकर शराब की तस्करी कर (Liquor Smuggling In Bettiah) रहे थे. लेकिन पुलिस ने जांच के क्रम में शराब को बरामद कर लिया. एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया (Liquor Smuggler Arrested In Bettiah) गया है. जिससे पूछताछ की गयी है.

यह भी पढ़ें: गजब! ढक्कन हटाते ही छह फीट गहरे सीवरेज से निकलने लगीं शराब की बोतलें

ट्रैक्टर में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी: जानकारी के मुताबिक शिकारपुर पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक ट्रैक्टर को पकड़ा. जब ट्रॉली की जांच की तो ईंट के नीचे एक तहखाना मिला. जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई. जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर कई शराब तस्कर मौके से फरार हो गए लेकिन एक शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से भारी मात्रा में शराब नरकटियागंज लाया जा रहा है.

"यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई थी. इस दौरान 60 पेटी विभिन्न ब्रांडों के शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. एक तस्कर को भी पकड़ा गया. लेकिन कई तस्कर अंधेरे का फायदे उठाकर भाग खड़े हुए है. पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है". -सुरेश यादव, SI, शिकारपुर थाना

नाकेबंदी करके पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ा: गुप्त सूचना के आधार पर शिकारपुर पुलिस ने एक टीम गठित की और नाकेबंदी के लिए सितावपुर गांव पहुंची. इसी दौरान एक ट्रैक्टर आता दिखा. जांच करने पर ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य में अवैध तरीके से शराब की तस्करी लगातार जारी है. पुलिस और प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.