बेतिया: बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पश्चिम चंपारण का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया हैं. निरीक्षण के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार के जन सहयोग से बिहार की जो स्थिति है, उसने डेथ रेट सबसे कम है. रिकवरी रेट में एक से दो दिन में हम देश के नंबर वन पोजीशन पर आ जाएंगे. इस संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार सभी विकल्पों पर काम कर रही है. जनता का सहयोग मिल रहा है.
क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हम चंपारण वासियों और बिहार वासियों से अनुरोध करेंगे की कोविड-19 से डरने की जरूरत नहीं है. दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है. संजीवन ऐप का इस्तेमाल करें, ताकि कोविड-19 से जुड़े हर एक प्रकार की जानकारी आपको मिलती रहे.
सजग रहने की जरूरत
हालांकि प्रधान सचिव ने कहा 'कोविड-19 से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सजग रहने की जरूरत है. मास्क का उपयोग सभी लोग करें. 2 गज का दूरी रखें. मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 से अभी लड़ाई लंबी है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक कोई भी यह पूरी तरह से नहीं कह सकता है कि हम कोविड-19 से लड़ाई जीत चुके हैं'.