बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में शपथ ग्रहण के बाद एक मुखिया ( Mukhiya arrest came to take oath in Bettiah ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के गुदरा पंचायत के मुखिया लाल बच्चा यादव ( Gudra Panchayar Mukhiya Lal baccha Yadav ) के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था और वो फरार चल रहे था. बुधवार को जब मुखिया शपथ ग्रहण करने पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इन्हें भी पढ़ें-आरा में किराना दुकानदार हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार
बताया जाता है कि बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड सभागार में शपथ ग्रहण के बाद मुखिया गुदरा पंचायत के मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. मुखिया लाल बच्चा यादव पर एससी एसटी एक्ट यानी हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था.
मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ( Majholia SI Ashok Kumar ) ने बताया कि गुदरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया लाल बच्चा यादव के खिलाफ पूर्व में हरिजन एक्ट का मामला चल रहा था.
''लाल बच्चा यादव कई दिनों से फरार चल रहा था. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि लाल बच्चा यादव मझौलिया सभागार में शपथ ग्रहण करने पहुंचा हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया को मझौलिया सभागार से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पूर्व मुखिया शपथ ले चुका था.'' - अशोक कुमार, अशोक कुमार
इन्हें भी पढ़ें-वैशाली से दो नियोजित शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी डॉक्यूमेंट से कर रहे थे नौकरी
बता दें कि बेतिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला उम्मीदवारों ने मुखिया के पद पर सर्वाधिक सफलता हासिल की है. मझौलिया प्रखंड में हुए पंचायत के चुनाव में आधा से ज्यादा मुखिया के पदों पर महिलाओं ने कब्जा जमाया है. मझौलिया में कुल 29 पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें से ज्यादातर मुखिया प्रत्याशियों ने अपना चुनाव जीत लिया है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP