ETV Bharat / state

बेतिया: महिला को कागज का बंडल थमाकर की 33 हजार की ठगी - Fraud of 33 thousand rupees

पश्चिम चंपारण जिले में एसबीआई बैंक (SBI Bank) परिसर में एक महिला ठगी का शिकार हो गई. महिला को आरोपी कागज का बंडल थमाकर 33 हजार की ठगी (Fraud) कर फरार हो गया. रोती-बिलखती महिला ने थाने में इंसाफ की गुहार लगाई है.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 6:04 PM IST

पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया (Bettiah) में ठगों ने महिला से 33 हजार की ठगी (Fraud) की है. वारदात नरकटियागंज नगर के स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में हुई. जिसके बाद धोबहा गांव निवासी शहनाज खातून रोती बिलखती थाना परिसर पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी.

ये भी पढ़ें- Araria Crime News: नौकरी का झांसा देकर युवती से ठगे 1.10 लाख, दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल

महिला से 33 हजार की ठगी
महिला ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह बैंक परिसर से पैसा निकालने गई थी. इस कड़ी में एक अज्ञात युवक उसके पीछे पड़ गया और फिर पैसे निकालने में उसकी मदद करने लगा. जिसके बाद बदमाश ने एक कपड़े में लपेटकर कागज के बंडल को रूपए बताकर महिला को दे दिए और 33 हजार रुपए लेकर आवश्यक कार्य बताकर बाहर चला गया.

महिला से ठगी
महिला से ठगी

कागज का बंडल थमाकर की ठगी
काफी समय बीत जाने के बाद महिला ने देखा तो कपड़े में लपेटे हुए लाख रुपए नहीं, बल्कि कागज का बंडल था. जिसके बाद महिला रोती बिलखती हुई थाने पहुंची और थाने में उपस्थित पदाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.

महिला रोती-बिलखती महिला
महिला रोती-बिलखती महिला

SBI ब्रांच ठगों का अड्डा!
लोगों के अनुसार एसबीआई ब्रांच उचक्कों का अड्डा बनता जा रहा है. इसके पहले भी कई घटनाओं को अपराधी अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन पुलिस इन उचक्कों को पड़कने में विफल रही है. ऐसे में पुलिस और एसबीआई के कर्मियों द्वारा नकेल क्यों नहीं कसी जाती है.

ये भी पढ़ें- Bettiah Crime News: बदमाश के एक हाथ में बंदूक, दूसरा हाथ पेड़ में बंधा, जानिए क्या है माजरा...

मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की जाए तो ऐसे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बहरहाल, जो भी हो अब देखना होगा कि पुलिस इन उचक्कों को पकड़ पाएगी या मामले को ठंडे बस्ते में डाल देगी. मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि वारदात की सूचना मिली है, जिसकी छानबीन की जा रही है.

पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया (Bettiah) में ठगों ने महिला से 33 हजार की ठगी (Fraud) की है. वारदात नरकटियागंज नगर के स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में हुई. जिसके बाद धोबहा गांव निवासी शहनाज खातून रोती बिलखती थाना परिसर पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी.

ये भी पढ़ें- Araria Crime News: नौकरी का झांसा देकर युवती से ठगे 1.10 लाख, दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल

महिला से 33 हजार की ठगी
महिला ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह बैंक परिसर से पैसा निकालने गई थी. इस कड़ी में एक अज्ञात युवक उसके पीछे पड़ गया और फिर पैसे निकालने में उसकी मदद करने लगा. जिसके बाद बदमाश ने एक कपड़े में लपेटकर कागज के बंडल को रूपए बताकर महिला को दे दिए और 33 हजार रुपए लेकर आवश्यक कार्य बताकर बाहर चला गया.

महिला से ठगी
महिला से ठगी

कागज का बंडल थमाकर की ठगी
काफी समय बीत जाने के बाद महिला ने देखा तो कपड़े में लपेटे हुए लाख रुपए नहीं, बल्कि कागज का बंडल था. जिसके बाद महिला रोती बिलखती हुई थाने पहुंची और थाने में उपस्थित पदाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.

महिला रोती-बिलखती महिला
महिला रोती-बिलखती महिला

SBI ब्रांच ठगों का अड्डा!
लोगों के अनुसार एसबीआई ब्रांच उचक्कों का अड्डा बनता जा रहा है. इसके पहले भी कई घटनाओं को अपराधी अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन पुलिस इन उचक्कों को पड़कने में विफल रही है. ऐसे में पुलिस और एसबीआई के कर्मियों द्वारा नकेल क्यों नहीं कसी जाती है.

ये भी पढ़ें- Bettiah Crime News: बदमाश के एक हाथ में बंदूक, दूसरा हाथ पेड़ में बंधा, जानिए क्या है माजरा...

मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की जाए तो ऐसे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बहरहाल, जो भी हो अब देखना होगा कि पुलिस इन उचक्कों को पकड़ पाएगी या मामले को ठंडे बस्ते में डाल देगी. मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि वारदात की सूचना मिली है, जिसकी छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.