पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में दो पक्षों में हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोग लाठी-डंडे लेकर आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
महिला-पुरुष सभी अपने हाथों में लाठी, फंट्ठा और बांस लेकर एक-दूसरे को मारते हुए देखे गए. घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: बेतिया के शोरूम में गाड़ी के बदले ग्राहक की 'धुलाई'
सामान देने को लेकर विवाद
यह घटना चकिया थाना क्षेत्र (Chakia Police Station In Motihari) के मनीछपरा गांव की है. बताया जा रहा है कि राकेश मल्लिक का परिवार गांव में किसी भी मांगलिक और अन्य कार्यों में बांस इत्यादि का सामान बनाकर ग्रामीणों को देता है. बता दें कि राकेश बांस का सामान कई पुश्तों से देता आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: गांववालों को मंजूर न था बारातियों का भोजपुरी गाना, जमकर हुई मारपीट
विरोध करने पर मारपीट
गांव में एक परिवार में शादी है. उस शादी वाले घर राकेश मल्लिक बांस का बना हुआ सामान लेकर पहुंचा. वहां पहुंचकर राकेश ने देखा कि तरनिया गांव के रहने वाला अशोक मल्लिक भी अपने सगे-संबंधियों के साथ बांस के बने सामानों को देने के लिए पहुंचा हुआ है.
4 लोग गंभीर रूप से घायल
राकेश मल्लिक ने अशोक मल्लिक का विरोध करना शुरू कर दिया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. राकेश मल्लिक के परिवार के लोग भी पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटने में दोनों पक्ष से कुल 4 लोग घायल हो गए हैं.
घायलों का चल रहा इलाज
बता दें कि दोनों पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक मारपीट हुआ. इनके झगड़े को छुड़ाने कोई नहीं जा रहा था. मारपीट की घटना में राकेश मल्लिक, शंभू मल्लिक और रमेश मल्लिक जख्मी हो गए हैं. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों की भी जख्मी होने की जानकारी मिल है. जख्मियों का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल (Sub-Divisional Hospital) में चल रहा है.
बेतिया में एक शख्स की मारपीट
बता दें कि बिहार के बेतिया जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेलदारी स्थित एक शोरूम में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कुछ लोग एक शख्स की मिलकर पिटाई कर रहे हैं. लेकिन इसे लेकर अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है.
सड़क बना युद्ध का मैदान
15 जून को भी बेतिया जिले का एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. गांव में बारात घुमाने के दौरान बाराती DJ पर भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) बजाकर डांस कर रहे थे. गांव के कुछ लोगों को यह मंजूर न था. गांव के लोगों ने बारातियों को पहले गाना बंद करने को कहा. बाराती न माने तो गांव की सड़क युद्ध का मैदान बन गया.