ETV Bharat / state

शराब के नशे में धौंस जमाकर कर रहा था मारपीट, SP को गया फोन फिर जो हुआ... - Textile Dealer

शराब के नशे में धुत होकर व्यवसायी के बेटे ने एक शख्स के साथ मारपीट की. इसके बाद पीड़ित ने एसपी को फोन कर दिया. फिर क्या था बेतिया के नरकटियागंज में जैसे हलचल सी मच गयी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

drunkenness
drunkenness
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:35 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नरकटियागंज में शराब के नशे में पुलिस ने 4 बड़े कपड़ा व्यवसायियों (Textile Dealer) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कपड़ा व्यवसायियों में से एक नरकटियागंज के प्रसिद्ध व्यवसाई टिंकू सिंह का पुत्र अमनदीप सिंह (Amandeep Singh) उर्फ मेंगा सिंह है. वहीं तीन सूरत के बड़े कारोबारी बताये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Video: नप गया शराब के नशे में झूमने वाला सिपाही, SSP पटना ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जब इन चारों को गिरफ्तार किया तो ये सभी शराब के नशे में धुत थे. सबसे अजीब बात यह है कि गिरफ्तार चार आरोपियों में से पुलिस ने तीन को लॉकअप में रखा जबकि अमनदीप सिंह उर्फ मेंगा सिंह को लॉकअप से बाहर रखा. यह पूरा मामला नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, गिरफ्तार चारों कारोबारी नरकटियागंज के एक बड़े होटल में शराब के नशे में बैठे थे. तभी वहां पर शहर का ही एक मोहित नाम का युवक होटल में खाना लेने गया. इसी बीच अमनदीप सिंह और मोहित कुमार के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गयी. आरोप है कि अमनदीप ने मोहित के साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित मोहित ने तुरंत थाने पर फोन किया. लेकिन जब उधर से कुछ संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पीड़ित मोहित ने तुरंत बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को फोन कर दिया.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: शराब के नशे में डांस करते हुए नेताजी का वीडियो वायरल

मोहित का फोन आते ही बेतिया एसपी ने शिकारपुर थाना को कार्रवाई करने का आदेश दिया. बेतिया एसपी के आदेश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल से वीआईपी नंबर BR22 G 1111 के स्कॉर्पियो में भाग रहे इन चारों व्यवसायियों को पुरानी बाजार से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब इन चारों की गिरफ्तारी की तो सभी नशे की हालत में धुत थे. जिसके बाद इनका मेडिकल किया गया. पुलिस ने तीन लोगों को लॉकअप में रखा. जबकि अमनदीप सिंह को लॉकअप से बाहर रखा गया. पीड़ित मोहित ने शिकारपुर थाने में लिखित आवेदन भी दिया है.

बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि शराब के नशे में बीती रात चार लोगों को की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें एक नरकटियागंज का रहने वाला है. जबकि तीन सूरत के कारोबारी हैं. सभी नशे की हालत में धुत थे. चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नरकटियागंज में शराब के नशे में पुलिस ने 4 बड़े कपड़ा व्यवसायियों (Textile Dealer) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कपड़ा व्यवसायियों में से एक नरकटियागंज के प्रसिद्ध व्यवसाई टिंकू सिंह का पुत्र अमनदीप सिंह (Amandeep Singh) उर्फ मेंगा सिंह है. वहीं तीन सूरत के बड़े कारोबारी बताये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Video: नप गया शराब के नशे में झूमने वाला सिपाही, SSP पटना ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जब इन चारों को गिरफ्तार किया तो ये सभी शराब के नशे में धुत थे. सबसे अजीब बात यह है कि गिरफ्तार चार आरोपियों में से पुलिस ने तीन को लॉकअप में रखा जबकि अमनदीप सिंह उर्फ मेंगा सिंह को लॉकअप से बाहर रखा. यह पूरा मामला नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, गिरफ्तार चारों कारोबारी नरकटियागंज के एक बड़े होटल में शराब के नशे में बैठे थे. तभी वहां पर शहर का ही एक मोहित नाम का युवक होटल में खाना लेने गया. इसी बीच अमनदीप सिंह और मोहित कुमार के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गयी. आरोप है कि अमनदीप ने मोहित के साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित मोहित ने तुरंत थाने पर फोन किया. लेकिन जब उधर से कुछ संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पीड़ित मोहित ने तुरंत बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को फोन कर दिया.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: शराब के नशे में डांस करते हुए नेताजी का वीडियो वायरल

मोहित का फोन आते ही बेतिया एसपी ने शिकारपुर थाना को कार्रवाई करने का आदेश दिया. बेतिया एसपी के आदेश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल से वीआईपी नंबर BR22 G 1111 के स्कॉर्पियो में भाग रहे इन चारों व्यवसायियों को पुरानी बाजार से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब इन चारों की गिरफ्तारी की तो सभी नशे की हालत में धुत थे. जिसके बाद इनका मेडिकल किया गया. पुलिस ने तीन लोगों को लॉकअप में रखा. जबकि अमनदीप सिंह को लॉकअप से बाहर रखा गया. पीड़ित मोहित ने शिकारपुर थाने में लिखित आवेदन भी दिया है.

बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि शराब के नशे में बीती रात चार लोगों को की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें एक नरकटियागंज का रहने वाला है. जबकि तीन सूरत के कारोबारी हैं. सभी नशे की हालत में धुत थे. चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.