बेतिया: नरकटियागंज से फौजी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक प्रत्याशी मुन्ना सिंह नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल मुन्ना सिंह बैलगाड़ी पर दोनों तरफ गन्ना और धान का पौधा लगाकर चौकी पर ठाठ से सवार होकर नामांकन करने पहुंचे. निर्वाची अधिकारी सह एसडीएम के समक्ष उन्होंने नामांकन दाखिल किया.
बैलगाड़ी पर सवार होकर नॉमिनेशन
चुनावी मैदान में प्रत्याशी मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर करने की हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. नरकटियागंज से फौजी पार्टी के प्रत्याशी मुन्ना सिंह बैलगाड़ी पर सवार होकर नॉमिनेशन करने पहुंचे. मुन्ना सिंह के साथ उनके समर्थक भी मौजूद रहे. आमतौर पर नेताओं के साथ गाड़ियों का काफिला देखने को मिलता हैै. लेकिन चुनावी समय में हर नेता के हाव-भाव और अंदाज सब बदले हुए हैें. प्रत्याशी बैलगाड़ी पर सवार नजर आये. और जनता का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया.
भारतीय संस्कृति नहीं भूले
वहीं, इस दौरान मुन्ना सिंह से जब पूछा गया कि वह बैलगाड़ी में आए हैं तो उन्होंने कहा कि वो किसान हैं और भारतीय संस्कृति नहीं भूले हैं. इसलिए परंपरागत पहचान के साथ नामांकन करने पहुंचे हैं. हम लोग हाईटेक तो हो रहे है लेकिन हाईटच नहीं हो रहे हैं. ऐसे में हमको हाईटेक के साथ हाईटच भी होना चाहिए. इसीलिए हमें भारतीय संस्कृति के साथ नामांकन करने पहुंचा हूं.