बगहा: पूर्व जिला पार्षद दयानंद वर्मा हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. दर्ज प्राथमिकी में जदयू विधायक रिंकू सिंह का नाम है. मृतक की पत्नी कुमुद वर्मा ने नौरंगिया थाना में विधायक रिंकू सिंह और शकील के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. आरोप है कि घटना के समय विधायक रिंकू सिंह वहां उपस्थित थे.
बता दें कि नौरंगिया थाना अंतर्गत सिरिसिया चौक के पास बेखौफ अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक ठेकेदारी के विवाद में हत्या करने की आशंका जताई गई है. हालांकि मौके से ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को धर दबोचा है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हत्या पुलिस की मौजूदगी में हुई है. वहीं पुलिस कप्तान किरण कुमार जाधव का कहना है कि कुछ नाम सामने आए हैं. शीघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा: डॉक्टर पर नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, लोगों ने जमकर की पिटाई
पूर्व जिला पार्षद की हत्या
बताया जाता है कि सिरिसिया चौक के पास रविवार रात 8 बजे वाहन सवार अपराधी हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. गोली पूर्व पार्षद के गर्दन से होते हुए सिर में जा घुसी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
एक संदिग्ध की ग्रामीणों ने की पिटाई
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी गई. पुलिस ने किसी तरह व्यक्ति को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान बबलू जायसवाल के रूप में हुई है, जो वाल्मीकिनगर का निवासी है.
ये भी पढ़ें: बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि-
प्रथम दृष्टया मामला ठेकेदारी विवाद का लगता है और उसी को लेकर हत्या हुई है. हालांकि पुलिस को कुछ नाम और साक्ष्य मिलें हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. -किरण कुमार जाधव, एसपी
पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना नौरंगिया थाना पुलिस की मौजूदगी में हुई है. मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी कुशवाहा का कहना है कि एक बार पुलिस के सामने ही पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा और ठेकेदार शकील अहमद कहासुनी हुई थी. लेकिन पुलिस ने मामला शांत करा दिया था. वहीं कुछ देर बाद ही फिर ठेकेदार शकील अहमद वाहनों के साथ आए और गोली मारकर फरार हो गए.