पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नगर थाना अन्तर्गत खरपोखरा में एक होटल पर कुछ लोग आये. जिसमें पूर्व उप प्रमुख (Former Deputy Chief) और उनके साथी थे. इस दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और पूर्व उप प्रमुख और उनके साथियों ने होटल मालिक पर पिस्तौल तान दी (Pointed Pistol on Hotel Owner). जिसके बाद होटल के कर्मियों ने उनसे पिस्तौल छीन ली और पुलिस को सूचना दी. तभी सभी लोग मौका पाकर फरार हो गये. पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.
ये भी पढ़ें- मुखिया पति की करतूत... अगवा कर 1 साल तक किया गैंगरेप... गर्भवती होने पर छोड़ा... नाबालिग बनी कुंवारी मां
ग्रामीणों के मुताबिक, पूर्व उप सरपंच जयप्रकाश सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ मेवालाल साह के होटल में पहुंचे और खाने पीने लगे. इस दौरान चुनाव की चर्चा छिड़ गई और बातों ही बातों में जयप्रकाश सिंह ने रिवाल्वर तान ली. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और तू-तू, मैं-मैं होने लगा. इस दौरान दुकान मालिक ने पटककर जयप्रकाश सिंह के हाथों से रिवाल्वर छीन लिया और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- बिहार के 4 जिलों में डूबने से 4 की मौत, बच्चों को बचाने में दो युवक की गई जान
दुकान स्वामी द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में यह बताया गया है कि पूर्व उप प्रमुख ने उन पर पिस्तौल तानते हुए कहा कि तुमको और चौकीदार बृजेश चौधरी को गोली मार देंगे. उन्होंने आशंका जताई कि उक्त तीनों आरोपी शराब के नशे में थे.
पुलिस ने होटल पर मौजूद लोगों से पूछताछ किया और रिवाल्वर अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही ग्रामीणों के बयान पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. पंचायत चुनाव की वजह से लगे आचार संहिता का मामला भी दर्ज किया गया है.