ETV Bharat / state

बेतिया में पूर्व केंद्रीय अधिकारी और उनकी पत्नी गांवों को कर रहे हैं सेनिटाइज - Sanitization

स्वयंसेवी संस्था बाबूधाम ट्रस्ट के संस्थापक और सड़क परिवहन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव अजय प्रकाश पाठक बेतिया के कई गांव में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही गांवों को सेनिटाइज भी कर रहे हैं.

सेनिटाइज
सेनिटाइज
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 12:00 AM IST

बेतिया: कोरोना काल में एक पूर्व केंद्रीय अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर गांवों को सेनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. इस दंपति का दावा है कि स्वयंसेवी संस्था बाबूधाम ट्रस्ट के बैनर तले अब तक सैकड़ों गांवों को सेनिटाइज किया गया. संस्था का दावा है कि पश्चिमी चंपारण जिले के अब तक 13 से अधिक प्रखंडों के दर्जनों पंचायतों के गांवों में मुफ्त सेनिटाइजेशन का काम किया गया है.

स्वयंसेवी संस्था बाबूधाम ट्रस्ट के संस्थापक और सड़क परिवहन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव अजय प्रकाश पाठक ने दावा करते हुए कहा कि उनकी संस्था द्वारा सेनिटाइजेशन कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है. वर्ष 2018 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर समाजसेवा में लगे अधिकारी पाठक ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण पश्चिम चंपारण के घर-घर में नि:शुल्क सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

मुफ्त में मास्क बांटे गए

उन्होंने कहा, 'रामनगर, गौन्हा, सिकटा, नरकटियागंज और चनपटिया प्रखंड सहित 13 प्रखंडों के गांवों में सेनिटाइजेशन का काम किया गया है तथा मुफ्त में मास्क भी बांटे गए. उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्यों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है.'

'कम्युनिटी किचन जैसा व्यवस्था'

पाठक ने कहा, 'मार्च से अब तक एक लाख से अधिक लोगों को मास्क और लगभग 1 लाख लोगों को साबुन वितरित किया गया है. मजदूरों के पलायन के समय मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कम्युनिटी किचन की तर्ज पर की गई थी.'

कोरोना को लेकर जागरूकता

उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर मुफ्त सेनिटाइजेशन केंद्र बनाए गए हैं. संस्था की अध्यक्ष मंजुबाला पाठक इस कार्य में संस्था के सदस्यों के साथ गांव-गांव पहुंच रही हैं और लोगों से मिलकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं.

बेतिया: कोरोना काल में एक पूर्व केंद्रीय अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर गांवों को सेनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. इस दंपति का दावा है कि स्वयंसेवी संस्था बाबूधाम ट्रस्ट के बैनर तले अब तक सैकड़ों गांवों को सेनिटाइज किया गया. संस्था का दावा है कि पश्चिमी चंपारण जिले के अब तक 13 से अधिक प्रखंडों के दर्जनों पंचायतों के गांवों में मुफ्त सेनिटाइजेशन का काम किया गया है.

स्वयंसेवी संस्था बाबूधाम ट्रस्ट के संस्थापक और सड़क परिवहन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव अजय प्रकाश पाठक ने दावा करते हुए कहा कि उनकी संस्था द्वारा सेनिटाइजेशन कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है. वर्ष 2018 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर समाजसेवा में लगे अधिकारी पाठक ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण पश्चिम चंपारण के घर-घर में नि:शुल्क सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

मुफ्त में मास्क बांटे गए

उन्होंने कहा, 'रामनगर, गौन्हा, सिकटा, नरकटियागंज और चनपटिया प्रखंड सहित 13 प्रखंडों के गांवों में सेनिटाइजेशन का काम किया गया है तथा मुफ्त में मास्क भी बांटे गए. उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्यों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है.'

'कम्युनिटी किचन जैसा व्यवस्था'

पाठक ने कहा, 'मार्च से अब तक एक लाख से अधिक लोगों को मास्क और लगभग 1 लाख लोगों को साबुन वितरित किया गया है. मजदूरों के पलायन के समय मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कम्युनिटी किचन की तर्ज पर की गई थी.'

कोरोना को लेकर जागरूकता

उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर मुफ्त सेनिटाइजेशन केंद्र बनाए गए हैं. संस्था की अध्यक्ष मंजुबाला पाठक इस कार्य में संस्था के सदस्यों के साथ गांव-गांव पहुंच रही हैं और लोगों से मिलकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.