ETV Bharat / state

बेतिया: VTR से वन कर्मियों ने 2 सखुआ की गुल्ली की जब्त, तस्कर फरार - वनरक्षी गजेंद्र कुमार सिंह

बेतिया के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से वनरक्षी गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों ने लकड़ी की हो रही तस्करी को रोक दिया. क्रमियों ने दो सखुआ की गुल्ली सहित तस्करी में उपयुक्त साइकिल को जब्त कर लिया.

Sakhua seized
दो सखुआ की गुल्ली जब्त
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:37 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत जटाशंकर वन परिसर के कक्ष संख्या टी 36 में गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई. वनरक्षी गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों ने वन अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. कर्मियों ने दो सखुआ की गुल्ली के साथ तस्करी में उपयुक्त साइकिल को जब्त कर लिया. तस्कर साइकिल से गुल्ली को ठिकाने लगाने वाले थे.

वन क्षेत्र में साइकिल तस्करी के लिए होता है सुरक्षित
जानकारों की माने तो जंगल क्षेत्र में वाहनों की आवाज सुन जंगली जानवरों में भगदड़ मच जाती है. इसके साथ ही अन्य लोगों को जानकारी होने की आशंका पर वन अपराधी साइकिल से तस्करी करते हैं. इसका कारण है कि साइकिल से जंगली रास्तों में चलना सरल होता है. इससे हर दिन तस्कर साइकिल से ही तस्करी करते है.

वन तस्करों की हुई पहचान
रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर लकड़ी की खेप लेकर भागने की फिराक में है. इसको लेकर तत्काल उनके आने वाले मार्ग नर देवी मंदिर मार्ग में नाकाबंदी कर दिया गया. वन कर्मियों की आहट पर वन तस्कर साइकिल पर लदी गुल्ली को छोड़कर फरार हो गए. लेकिन मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत जटाशंकर वन परिसर के कक्ष संख्या टी 36 में गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई. वनरक्षी गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों ने वन अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. कर्मियों ने दो सखुआ की गुल्ली के साथ तस्करी में उपयुक्त साइकिल को जब्त कर लिया. तस्कर साइकिल से गुल्ली को ठिकाने लगाने वाले थे.

वन क्षेत्र में साइकिल तस्करी के लिए होता है सुरक्षित
जानकारों की माने तो जंगल क्षेत्र में वाहनों की आवाज सुन जंगली जानवरों में भगदड़ मच जाती है. इसके साथ ही अन्य लोगों को जानकारी होने की आशंका पर वन अपराधी साइकिल से तस्करी करते हैं. इसका कारण है कि साइकिल से जंगली रास्तों में चलना सरल होता है. इससे हर दिन तस्कर साइकिल से ही तस्करी करते है.

वन तस्करों की हुई पहचान
रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर लकड़ी की खेप लेकर भागने की फिराक में है. इसको लेकर तत्काल उनके आने वाले मार्ग नर देवी मंदिर मार्ग में नाकाबंदी कर दिया गया. वन कर्मियों की आहट पर वन तस्कर साइकिल पर लदी गुल्ली को छोड़कर फरार हो गए. लेकिन मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.