ETV Bharat / state

बेतिया: निर्माणाधीन रेल बांध के टूटने से गांव में बाढ़ जैसे हालात, ग्रामीणों में आक्रोश - गांव में बाढ़ जैसे हालात

जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित सेमरा लबेदहा पंचायत में निर्माणाधीन रेल बांध के क्षतिग्रष्ट हो जाने से श्रीपतनगर गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 11:05 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित सेमरा लबेदहा पंचायत में निर्माणाधीन रेल बांध के क्षतिग्रस्त हो जाने से श्रीपतनगर गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

दर्जनों स्थान पर गढ्ढों में भरा है पानी
पिछले महीने जुलाई में गंडक बराज से छोड़े गए 4 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी के कारण क्षेत्र में भीषण बाढ़ आ गई थी. इस दौरान निर्माणाधीन रेल बांध क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं तेज बहाव के कारण बांध का 50 से 60 मीटर हिस्सा पानी में बह गया था. इस दौरान पानी की तेज धार से गांव में एक दर्जन स्थानों में बड़े-बड़े ग़ड्ढे हो गए. इसमें बाढ़ के पानी के साथ बरसात का पानी भी रुक हुआ है. इस तरह गांव में जलजमाव होने के कारण मच्छर आदि से लोग बहुत ही परेशान है. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से इस दिशा में प्रयास नहीं किया गया.

क्षतिग्रस्त सड़क की नहीं हुई मरम्मती
बाढ़ के दौरान पानी की तेज धारा में गांव की कई पीसीसी की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं कई सड़कों का हिस्सा बह जाने के कारण लोगों के आवागम में काफी दिक्कत हो रही है. पूर्व जिला पार्षद सुदर्शन निषाद ने बताया कि बाढ़ के समय अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने इसकी मरम्मती के लिए आश्वासन दिया था. लेकिन अभी भी इस दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही है.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित सेमरा लबेदहा पंचायत में निर्माणाधीन रेल बांध के क्षतिग्रस्त हो जाने से श्रीपतनगर गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

दर्जनों स्थान पर गढ्ढों में भरा है पानी
पिछले महीने जुलाई में गंडक बराज से छोड़े गए 4 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी के कारण क्षेत्र में भीषण बाढ़ आ गई थी. इस दौरान निर्माणाधीन रेल बांध क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं तेज बहाव के कारण बांध का 50 से 60 मीटर हिस्सा पानी में बह गया था. इस दौरान पानी की तेज धार से गांव में एक दर्जन स्थानों में बड़े-बड़े ग़ड्ढे हो गए. इसमें बाढ़ के पानी के साथ बरसात का पानी भी रुक हुआ है. इस तरह गांव में जलजमाव होने के कारण मच्छर आदि से लोग बहुत ही परेशान है. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से इस दिशा में प्रयास नहीं किया गया.

क्षतिग्रस्त सड़क की नहीं हुई मरम्मती
बाढ़ के दौरान पानी की तेज धारा में गांव की कई पीसीसी की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं कई सड़कों का हिस्सा बह जाने के कारण लोगों के आवागम में काफी दिक्कत हो रही है. पूर्व जिला पार्षद सुदर्शन निषाद ने बताया कि बाढ़ के समय अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने इसकी मरम्मती के लिए आश्वासन दिया था. लेकिन अभी भी इस दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.