प. चंपारण(बगहा): दोन प्रखंड के सुदूरवर्ती गर्दी दोन के पास हरहा पहाड़ी नदी में उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब नदी की तेज धार में ट्रैक्टर बह गया. उस ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि ट्रैक्टर के बॉडी पार्ट, पहिया और अन्य पुर्जे अलग-अलग हो गये.
बता दें कि यास तूफान के कारण लगातार 48 घंटे की बारिश के बाद पहाड़ी नदी में पानी का बहाव काफी तेज था. लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि ऐसी घटना घट सकती है.
यह भी पढ़ें- Effect of Cyclone Yaas: पटना के कम्युनिटी किचन में जलजमाव, पानी में बैठकर खाना खाने को मजबूर लोग
मुश्किल से बची ट्रैक्टर पर सवार लोगों की जान
दरअसल, गर्दी दोन एक ऐसा आदिवासी बहुल इलाका है, जो जंगल और नदियों के बीच पड़ता है. यहां मुख्यालय से जाने के लिए एक ही नदी को 20 से 22 बार पार करना पड़ता है.
ऐसे में इस इलाके के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी क्रम में आज भी ट्रैक्टर पर सवार लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई थीं. जब ट्रैक्टर पानी की तेज धार में बहने लगा. ट्रैक्टर पर सवार चार लोगों ने काफी मशक्कत से अपनी जान बचाई.
खरीदारी करने आये थे हरनाटांड
ग्रामीणों के मुताबिक गर्दी दोन से ट्रैक्टर से कुछ लोग थरुहट के हरनाटांड आये थे. वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. हालांकि, पहाड़ी नदी में पानी कम था लेकिन उसका बहाव काफी तेज था. हालांकि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और दूसरे ट्रैक्टर से डूबे हुए ट्रैक्टर को खींचकर निकाला गया. ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी नदी में तुरन्त पानी भर जाता है और कुछ घंटों में कम भी हो जाता है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चक्रवाती तूफान यास का असर, बागमती नदी उफनाई, पीपा पुल टूटा