पश्चिम चंपारण(बेतिया): बलुआ गांव के एक घर में अचानक आग लग गयी. बताया जा रहा है कि आग लग जाने से पांच बकरी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
घर में लगी आग
घटना के संबंध में गृह स्वामी बच्चा राय ने बताया कि गुरुवार की रात मवेशियों को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाया था. अचानक हो-हल्ला सुनकर घर से बाहर आये तो देखा कि मवेशियों के बाड़े में आग लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में खिल रहा अफ्रीकन किस्म वाला गेंदा फूल, टिशू कल्चर की मदद से तैयार हो रहे पौधे
पाया गया काबू
स्थानिय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस आग में पांच बकरी समेत धान, गेंहू, चावल, कपड़ा और बेटी के शादी में हुए कर्ज को वापस करने के लिए घर में रखे 50 हजार रुपये जल कर राख हो गए. वहीं अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है. जांच के बाद पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा.