बेतिया: नरकटियागंज रेल परिक्षेत्र के शिव मंदिर के समीप बाइक स्टैंड के लिए बनी झोपड़ी में आग लग गई. अच्छी बात यह रही है कि आग रेलवे डीजल टंकी तक नहीं पहुंची अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
घटना के समय उक्त झोपड़ी में एक महिला सोई थी और उसने भागकर अपनी जान बचाई. बताया जाता है कि रेलवे परिक्षेत्र में बाइक स्टैंड के लिए एक फूस की झोपड़ी बनाई गई थी. वर्तमान में बाइक स्टैंड नहीं चलने के कारण झोपड़ी में कोई नहीं रहता था. इसमें एक भीख मांगने वाली वृद्ध महिला रहती थी. अचानक झोपड़ी में आग लगने के बाद महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें- बेतिया: अगलगी में 60 घर जले, दर्जनों मवेशी सहित लाखों का सामान जलकर राख
बताया जाता है की सिगरेट पीने वालों के कारण झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. झोपड़ी जलने के बाद आग खुद से बुझ गई.