बेतिया(सहोदरा): जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. बदमाशों ने सहोदरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में एक युवक को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. बदमाशों ने गोली भी चलाई. पीड़ित शेख नसीम आलम ने मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
शेख नसीम का कहना है कि बीते 11 नवंबर को करीब 12 बजे वे अपने खेत में कुछ मजदूरों से काम करा रहे थे. तभी सरेह के पूरब दिशा से शेख मूसा, शेख शोहेल, फिरदोस अख्तर, नफीस आलम, साजिद अली आसिफ अली, सभी साकिन बरवा बरौली थाना शिकारपुर मालगुजार मियां, तौफीक आलम साकिन परसौनी थाना सहोदरा अरमान शेख, बाबूलाल मुखिया, मामूल मियां, सुबोध मुखिया, साकिन मानपुर थाना मानपुर निवासी अज्ञात 10-15 लोगों के साथ हमें घेर लिया और गोली चलाई.
परिवार को जान से मारने की धमकी
बदमाशों ने धमकी दी और कहा कि 5 लाख रुपये रंगदारी दो वरना गोली चला देंगे. तभी फिरदोस ने अपने हाथ में रखी पिस्तौल चला दी. इस दौरान गोली बगल से होकर गुजरी. उन्होंने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. सभी बदमाश लाठी, फरसा गड़ास से लैस थे. शेख मुलाजिम, मुंद्रिका मुखिया और इजराइल देवान सहित अन्य मजदूरों को भी मारा पीटा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक साह का कहना है कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष की ओर से गोली चलाने की पुष्टि नहीं की गई है.