पश्चिम चंपारण: शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मामले में पीड़ितों ने शिकारपुर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में CO और डुमरा थाना अध्यक्ष ने भूमि विवाद का किया निपटारा
शिकारपुर थाने में आवेदन
धुमनगर निवासी कन्हैया यादव ने शिकारपुर थाने में आवेदन दिया है. इसमें गांव के ही राजहरण यादव, राजदेव यादव, छोटे यादव समेत अन्य को आरोपित किया गया है. आरोप है कि उसकी मुर्गी का बच्चा आरोपितों के घर में चला गया. इस बात को लेकर आरोपित गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, 10 लोग घायल
मारपीट करने का आरोप
इस दौरान बीच-बचाव करने पर उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई. आवेदन में पूर्व के भूमि विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.