ETV Bharat / state

बेतिया: यूरिया की किल्लत से किसानों में मचा हाहाकार, कृषक सेवा केंद्र का लगा रहे चक्कर - बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र

बगहा अनुमंडल के बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र और बाजार में यूरिया की कमी के कारण किसानों को काफी परेशानी हो रही है. कृषक केंद्र का लगातार चक्कर लगाने के बावजूद खाद नहीं मिल रहा है.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:28 PM IST

बेतिया(बगहा): जिले के बगहा अनुमंडल के बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र और बाजार में यूरिया की किल्लत से किसान काफी परेशान हैं. यहां पिछले 20 दिनों से यूरिया समाप्त है और धान में यूरिया डालने के लिए किसान दूर-दराज के इलाकों से आकर कृषक सेवा केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं. साथ ही बाजार में भी यूरिया कहीं नही मिल रहा है. कहीं मिलता भी है तो काफी उंची कीमतों पर इसकी बिक्री हो रही है.

यूरिया के लिए मचा हाहाकार
जानकारी के अनुसार बगहा अंतर्गत अनुमंडलीय कृषक सेवा केंद्र में लगभग 20 दिनों से यूरिया उर्वरक समाप्त है. इससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. बता दें कि धान की रोपनी समाप्ति के कगार पर है. जिन लोगों ने धान की रोपाई कर ली है उन्हें अपने फसल के लिए यूरिया की जरूरत है. कई किसानों को अपने गन्ने के खेत में भी यूरिया का छिड़काव करना है. ऐसे में किसान कई दिनों से बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र का चक्कर लगा खाली हाथ लौट रहे हैं.

धान के लिए किसानों को है यूरिया की जरुरत
धान के लिए किसानों को है यूरिया की जरुरत

मार्केट के उर्वरक दुकानों पर भी यूरिया का है शॉर्टेज
किसानों का कहना है कि रियायती दर पर मिलने वाला यूरिया कृषक सेवा केंद्र में तो है ही नही. वहीं बाजार में भी इसकी किल्लत हो गई है. कृषक सेवा केंद्र पर यूरिया 265 रुपये की दर से मिलता है. वहीं यदि यूरिया बाजार में संयोगवश मिल भी रहा तो 400 रुपये से ज्यादा के रेट पर बिक रहा है. जिसे आम किसानों के लिए यूरिया खरीदना मुश्किल है. किसान बताते हैं कि यूरिया के लिए वे एक पखवाड़े से आकर खाली हाथ लौट रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

जिला के रैक पॉइंट से ही नही आ रहा यूरिया
कृषक सेवा केंद्र के एजीएम सुशील कुमार का कहना है कि 18 जून से यूरिया का स्टॉक यहां खत्म है. बता दें कि वर्तमान समय मे यूरिया किसानों की अहम जरूरत है. ऐसे में प्रतिदिन भारी संख्या में किसान यूरिया के लिए आते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं. केंद्राधीक्षक का कहना है कि अभी सिर्फ डीएपी उपलब्ध है और यूरिया रैक पॉइंट से ही नही आ रहा है. ऐसे में किसानों को इस खाद की परेशानी से जल्द राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहा है.

बेतिया(बगहा): जिले के बगहा अनुमंडल के बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र और बाजार में यूरिया की किल्लत से किसान काफी परेशान हैं. यहां पिछले 20 दिनों से यूरिया समाप्त है और धान में यूरिया डालने के लिए किसान दूर-दराज के इलाकों से आकर कृषक सेवा केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं. साथ ही बाजार में भी यूरिया कहीं नही मिल रहा है. कहीं मिलता भी है तो काफी उंची कीमतों पर इसकी बिक्री हो रही है.

यूरिया के लिए मचा हाहाकार
जानकारी के अनुसार बगहा अंतर्गत अनुमंडलीय कृषक सेवा केंद्र में लगभग 20 दिनों से यूरिया उर्वरक समाप्त है. इससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. बता दें कि धान की रोपनी समाप्ति के कगार पर है. जिन लोगों ने धान की रोपाई कर ली है उन्हें अपने फसल के लिए यूरिया की जरूरत है. कई किसानों को अपने गन्ने के खेत में भी यूरिया का छिड़काव करना है. ऐसे में किसान कई दिनों से बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र का चक्कर लगा खाली हाथ लौट रहे हैं.

धान के लिए किसानों को है यूरिया की जरुरत
धान के लिए किसानों को है यूरिया की जरुरत

मार्केट के उर्वरक दुकानों पर भी यूरिया का है शॉर्टेज
किसानों का कहना है कि रियायती दर पर मिलने वाला यूरिया कृषक सेवा केंद्र में तो है ही नही. वहीं बाजार में भी इसकी किल्लत हो गई है. कृषक सेवा केंद्र पर यूरिया 265 रुपये की दर से मिलता है. वहीं यदि यूरिया बाजार में संयोगवश मिल भी रहा तो 400 रुपये से ज्यादा के रेट पर बिक रहा है. जिसे आम किसानों के लिए यूरिया खरीदना मुश्किल है. किसान बताते हैं कि यूरिया के लिए वे एक पखवाड़े से आकर खाली हाथ लौट रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

जिला के रैक पॉइंट से ही नही आ रहा यूरिया
कृषक सेवा केंद्र के एजीएम सुशील कुमार का कहना है कि 18 जून से यूरिया का स्टॉक यहां खत्म है. बता दें कि वर्तमान समय मे यूरिया किसानों की अहम जरूरत है. ऐसे में प्रतिदिन भारी संख्या में किसान यूरिया के लिए आते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं. केंद्राधीक्षक का कहना है कि अभी सिर्फ डीएपी उपलब्ध है और यूरिया रैक पॉइंट से ही नही आ रहा है. ऐसे में किसानों को इस खाद की परेशानी से जल्द राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.