बेतिया: बिहार के बेतिया से एक रिश्ते को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुर ने सारी मर्यादा पार करते हुए अपनी सगी बहू के से साथ दुष्कर्म की घटना (Molestation with daughter in law in Bettiah) को अंजाम दिया है. यही नहीं घटना में जेठानी का भी हाथ बताया जा रहा. मामले में बहू ने ससुर पर FIR दर्ज करा दी है, फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी हैं.
पढ़ें: होटलों में कमरा बुक कर नाबालिग बेटियों से करता था रेप, आरोपी पिता गिरफ्तार
जेठानी ने ससुर को उकसाया: शिकारपुर थाना क्षेत्र में ससुर ने अपनी सगी बहू को हवस का शिकार बना लिया है. बता दें कि घटना डेढ़ माह पहले की है, लेकिन मामला बुधवार को उस समय उजागर हुआ, जब पीड़िता ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति घर पर नहीं था. जिसका फायदा उठाकर उसके ससुर ने कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने में महिला ने उसकी जेठानी का भी हाथ बताया है.
"पीड़ित महिला के आवेदन पर FIR दर्ज कर ली गई है. 19 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी 3 जुलाई 2022 को हुई है. शादी के 20-25 दिन बाद उसके पति को कमाने के लिए बाहर भेज दिया गया. इसी बीच उसकी जेठानी ने 64 वर्षीय ससुर को उसके कमरे में भेज कर दरवाजा बंद कर दिया. ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है, पूछताछ की गई तो दोनों के साथ मारपीट की गई. बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा."-अजय कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष
2 महीने पहले हुई थी शादी: घटना में जेठानी का भी हाथ निकल कर आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि ससुर को अपने मेल में रखकर जमीन अपने नाम करवाना की चाहत में जेठानी ने ससुर की मदद की. फिलहाल पीड़ित महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 19 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी 3 जुलाई को हुई थी. शादी के 25 दिन बाद उसका पति परदेस चला गया. इसी बीच उसकी जेठानी ने 64 वर्षीय ससुर को उसके कमरे में भेज कर दरवाजा बंद कर लाइट बंद कर दिया.
पढ़ें: सीतामढ़ी में ससुर ने की बहू के साथ दुष्कर्म की कोशिश, FIR दर्ज