बेतिया: भारतीय किसान संघ के बैनर तले नौतन प्रखंड में 11 दिनों से अनशन पर बैठे किसानों का आंदोलन समाप्त हो गया है. एसडीएम, एएसडीएम और सीओ ने किसान की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया और जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. ये किसान अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे.
किसानों की मांगो में पीएम आवास के लाभुकों से अवैध वसूली पर अंकुश लगाना, बाढ़ पीड़ितों और किसानों को सरकारी मुआवज देने, सुगर मील मझौलिया से किसानों के बकाया राशि का भुगतान करवाने और मनरेगा में काम देने सहित अन्य मांगें शामिल थी. वहीं, जिला मुख्यालय से आए पदाधिकारियों ने मांगों पर विचार करने के बाद इसे पूरा करने की बात कही.
'कृषि कर्ज को छोड़कर अन्य मांगों पर होगा विचार'
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष नंद किशोर पांडे विकल ने बताया कि किसानों की ओर से 8 सूत्री मांगों में कृषि कर्ज को छोड़कर 7 मांगों को पदाधिकारियों ने विचार कर अमल करने की बात कही है. आज से पहले नौतन बीडीओ निभा कुमारी ने धरना समाप्त करने की अपील की थी लेकिन किसान अपनी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया था. इसे 11 दिन बाद समाप्त करवाया गया.