ETV Bharat / state

बेतिया: साफ सुथरा गेल्हा रहित गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को किया गया सम्मानित - farmers of bettiah

जिले में साफ सुथरा गेल्हा रहित गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को चिन्हित कर सम्मानित किया गया. सम्मान के तौर पर किसानों को कंबल और प्रशस्ति पत्र दिया गया. सम्मान पाकर किसान काफी खुश दिख रहे थे.

बेतिया
किसानों को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:58 AM IST

बेतिया: जिले के मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज में साफ सुथरा गेल्हा रहित गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को चिन्हित कर सुगर इंडस्ट्रीज के एमडी राजेश सारडा और सीजीएम इन्दीप सिंह भाटिया ने कंबल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पत्र और कंबल पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे थे.

आगे भी जारी रहेगी व्यवस्था
इस मौके पर मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज के सीजीएम इंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने गाड़ीवानों के लिए यार्ड में चाय पिलाने का निर्देश दिया. गन्ना विभाग के सुपरवाइजर यार्ड में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को कूपन देंगे. जिन्हें यार्ड में बने टी स्टॉल पर चाय पिलाई जाएगी.

ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था
वहीं गन्ना महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि गाड़ीवानों के लिये यार्ड में ठंड को देखते हुए अलाव की भी व्यवस्था की गई है. पेय जल के साथ साथ शौचालय की व्यवस्था है. बता दें कि प्रशस्ति पत्र और सम्मान पाने वालों में रामनगर बनकट के किसान शेख नजरुल इश्लाम और बखरिया के किसान राम एकबाल प्रसाद का नाम शामिल है. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसानों और ड्राईवर की भागीदारी रही.

बेतिया: जिले के मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज में साफ सुथरा गेल्हा रहित गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को चिन्हित कर सुगर इंडस्ट्रीज के एमडी राजेश सारडा और सीजीएम इन्दीप सिंह भाटिया ने कंबल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पत्र और कंबल पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे थे.

आगे भी जारी रहेगी व्यवस्था
इस मौके पर मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज के सीजीएम इंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने गाड़ीवानों के लिए यार्ड में चाय पिलाने का निर्देश दिया. गन्ना विभाग के सुपरवाइजर यार्ड में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को कूपन देंगे. जिन्हें यार्ड में बने टी स्टॉल पर चाय पिलाई जाएगी.

ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था
वहीं गन्ना महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि गाड़ीवानों के लिये यार्ड में ठंड को देखते हुए अलाव की भी व्यवस्था की गई है. पेय जल के साथ साथ शौचालय की व्यवस्था है. बता दें कि प्रशस्ति पत्र और सम्मान पाने वालों में रामनगर बनकट के किसान शेख नजरुल इश्लाम और बखरिया के किसान राम एकबाल प्रसाद का नाम शामिल है. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसानों और ड्राईवर की भागीदारी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.