बेतिया : बिहार के बेतिया में किसान को सांप ने डंसा और उसकी मौत हो गई. वह घास काटने के लिए गया था. इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया. इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई है. इससे पहले जब किसान को सांप ने काटा तो किसान ने दौड़कर सांप को पकड़ लिया और एक बोरे में बंद कर लिया. फिर उसे घर ले आया और परिजनों को इसकी जानकारी दी. यह घटना जिले के जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र के कठैया चौक की है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय: खेत में काम कर रहे किसान को सांप ने डंसा, मौत
विषैले सांप को पकड़कर बोरे में किया बंद : बताया जाता है कि गांव से सटे सरेह में कठैया चौक निवासी 60 वर्षीय भरत साह घास काटने के लिए गए थे. इसी दौरान उन्हें एक विषैले सांप ने काट लिया. इसके बाद किसान ने सांप को पकड़कर बोरा में बंद कर घर ले आया. जैसे ही परिजनों को सांप काटने की जानकारी हुई, आनन-फानन में परिजन किसान को लेकर इलाज कराने के लिए बेतिया जीएमसीएच पहुंचे. वहां काफी देर इलाज के बाद किसान की मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौत : परिजनों ने बताया कि भरत साह गन्ने के खेत में घास काट रहे थे. तभी गेहुअन सांप ने दाये हाथ में काट लिया और भागने लगा. वैसे भरत कई बार सांप को पकड़ चुके थे. इस बार भी उन्होंने सांप पकड़ा, लेकिन वह उसका शिकार हो चुके थे. अस्पताल में भरत साह काफी देर तक इलाज के दौरान आराम से बातचीत करते रहे और डाक्टरों को भी सांप काटने का पूरा ब्यौरा दिया कि कैसे सांप ने काटा और उसके बाद उसे पकड़कर घर ले आए, लेकिन इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई और उन्हें बचाया नहीं जा सका.