बगहा: राजकीय रेल थाना पुलिस नरकटियागंज ने बगहा बाजार स्थित राधिका कम्युनिकेशन दुकान में छापेमारी की. इस दौरान फर्जी रेल टिकट बनाने के मामले में एक वेंडर को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
दुकान से लैपटॉप जब्त
पुलिस ने बगहा बाजार स्थित राधिका कम्युनिकेशन दुकान में छापेमारी कर फर्जी रेल टिकट बनाने के मामले का खुलासा किया है. मौके से दुकान संचालक वेंडर को गिरफ्तार किया गया है और दुकान से लैपटॉप भी जब्त कर लिया गया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रामबाबू प्रसाद फर्जी रेल टिकट बनाता था और ज्यादा कीमत पर बेचा करता था. जिसकी गुप्त सूचना किसी ने रेल पुलिस को दी. जिसके बाद मंगलवार को रेल पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा और दुकान से लैपटॉप जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.
कम ट्रेनों का परिचालन
कोरोना संक्रमण काल में मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर बहुत कम ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. ऐसे में जिन लोगों को गोरखपुर-लखनऊ और दिल्ली जैसे स्थानों का दूर का सफर तय करना है, उनको रेलगाड़ी में खाली सीट नहीं मिल पा रही है. इस परिस्थिति में उक्त वेंडर फर्जी टिकट निकाल कर ज्यादा दर पर बेचा करता था.