ETV Bharat / state

बेतिया: उत्पाद विभाग ने जब्त किया अंग्रेजी शराब, साइकिल छोड़ तस्कर फरार

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:32 PM IST

साइकिल से शराब ले जाने की गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के झखरा गांव में कार्रवाई की. टीम ने साइकिल पर रखे थैले से 29 बोतल शराब जब्त किया.

seized liquor
जब्त शराब

बेतिया: साइकिल से शराब ले जाने की गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के झखरा गांव में कार्रवाई कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया. हालांकि शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा.

उत्पाद अधीक्षक लाल अजय कुमार सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झखरा गांव के समीप से धंधेबाज साइकिल से शराब ले जाने की फिराक में है. सूचना पर उत्पाद निरीक्षक राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में रूपेश कुमार, पिंटू कुमार, ममता कुमारी, सोनू राज की टीम गठित की गई.

बगीचे में छिप गई थी टीम
टीम झखरा गांव के समीप मुर्गी फार्म के पास आम के बगीचे में छिप गई और तस्कर के आने का इंतजार करने लगी. इसी बीच साइकिल पर बोरा (थैला) लादकर एक व्यक्ति आता दिखा. रोकने की कोशिश पर वह साइकिल और बोरा छोड़कर भाग गया.

यह भी पढ़ें- कैमूर जहरीली शराब कांड: डिप्टी CM ने 3 लोगों की मौत पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

बोरा की जांच की गई तो उसमें से 750 मिली लीटर के 29 बोतल और 40 पीस एट पीम फ्रूटी शराब मिले. अधीक्षक ने बताया कि धंधेबाज कहीं शराब की खेप पहुंचाने जा रहा था. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

बेतिया: साइकिल से शराब ले जाने की गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के झखरा गांव में कार्रवाई कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया. हालांकि शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा.

उत्पाद अधीक्षक लाल अजय कुमार सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झखरा गांव के समीप से धंधेबाज साइकिल से शराब ले जाने की फिराक में है. सूचना पर उत्पाद निरीक्षक राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में रूपेश कुमार, पिंटू कुमार, ममता कुमारी, सोनू राज की टीम गठित की गई.

बगीचे में छिप गई थी टीम
टीम झखरा गांव के समीप मुर्गी फार्म के पास आम के बगीचे में छिप गई और तस्कर के आने का इंतजार करने लगी. इसी बीच साइकिल पर बोरा (थैला) लादकर एक व्यक्ति आता दिखा. रोकने की कोशिश पर वह साइकिल और बोरा छोड़कर भाग गया.

यह भी पढ़ें- कैमूर जहरीली शराब कांड: डिप्टी CM ने 3 लोगों की मौत पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

बोरा की जांच की गई तो उसमें से 750 मिली लीटर के 29 बोतल और 40 पीस एट पीम फ्रूटी शराब मिले. अधीक्षक ने बताया कि धंधेबाज कहीं शराब की खेप पहुंचाने जा रहा था. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.