बेतिया: नरकटियागंज रेल ओवरब्रिज के नीचे एक अधेड़ ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि राजेश तिवारी नामक अधेड़ कहीं जा रहा था. इस दौरान वह रेल ट्रैक के किनारे गिर गया और उसकी तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद इलाज के अभाव में अधेड़ ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रक में भिड़ंत, 2 की मौत 7 घायल
लापरवाही के वजह से अधेड़ की मौत
स्थानीय लोगों ने जीआरपी को अधेड़ के रेलवे ट्रैक के किनारे गिरे होने की सूचना दी. जीआरपी टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन थोड़ी देर बाद सीमा का हवाला देकर चली गई. जिसके बाद लोगों ने शिकारपुर थाना को सूचित किया. शिकारपुर पुलिस भी आई और अपने क्षेत्राधिकार से अलग बताकर चली गई. दोनों रेल पुलिस और शिकारपुर थाना के सीमा विवाद में घायल अधेड़ की जान चली गई है. लगभग तीन घंटे तक दोनों पुलिस के बीच सीमा विवाद चलता रहा.
ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में खुदकुशी! लड़की ने शादी से किया इनकार तो युवक ने खुद को मारी गोली
पुलिस पर लगाया आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि समय से अधेड़ की इलाज हुई रहती तो वह बच सकता था. मृत अधेड़ रामनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. घटनास्थल पर मृतक पहुंचे और पुलिस पर आरोप लगाने लगे. जिसके बाद जीआरपी शव को उठाकर थाना ले गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कैमरे पर बोलने से परहेज कर रहे हैं.