ETV Bharat / state

बेतिया: नरकटियागंज BDO के पास से 7 लाख 10 हजार रुपया बरामद, हिरासत में लिए गए

रातों-रात पटना पहुंची आर्थिक अपराध की टीम ने बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने गुरुवार सुबह बीडीओ राघवेंद्र त्रिवेदी को साथ लेकर नरकटियागंज पहुंची. जहां उनके सरकारी आवास और कार्यालय में काफी देर तक जांच चलती रही.

नरकटियागंज BDO
हिरासत में लिया गया BDO
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 5:18 PM IST

बेतिया: राज्य में नल जल योजना में लूट खसोट के कई मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही अब पदाधिकारियों की मिलीभगत भी उजागर होने लगी है. जिले में गुरुवार को ऐसा ही एक मामला देखने को मिला. बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कार्रवाई करते हुए नरकटियागंज बीडीओ को हिरासत में लिया है. साथ ही मौके से पुलिस ने बीडीओ के पास से 7 लाख 10 हजार रुपया बरामद भी किया है.

बेतिया
आर्थिक अपराध इकाई की टीम

बीडीओ को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ अपनी निजी गाड़ी से बुधवार रात में गोपालगंज स्थित अपने घर जा रहा था. वहीं, रातों-रात पटना पहुंची आर्थिक अपराध की टीम ने बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने गुरुवार सुबह बीडीओ राघवेंद्र त्रिवेदी को साथ लेकर नरकटियागंज पहुंची. जहां उनके सरकारी आवास और कार्यालय में काफी देर तक जांच चलती रही.

पेश है रिपोर्ट

आवास और कार्यालय खंगाल रही टीम
बताया जा रहा है कि नरकटियागंज से निकलने के बाद रास्ते में मुसहरवा चौक के पास किसी मुखिया ने बीडीओ को पांच लाख रुपया दिया था. हालांकि, बीडीओ ने आर्थिक अपराध की टीम को बताया कि वह कई लोगों से कर्ज लेकर अपने घर जरूरी काम से जा रहे थे, फिलहाल आर्थिक अपराध की टीम उनके आवास और कार्यालय में कागजातों को खंगाल रही है.

बेतिया: राज्य में नल जल योजना में लूट खसोट के कई मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही अब पदाधिकारियों की मिलीभगत भी उजागर होने लगी है. जिले में गुरुवार को ऐसा ही एक मामला देखने को मिला. बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कार्रवाई करते हुए नरकटियागंज बीडीओ को हिरासत में लिया है. साथ ही मौके से पुलिस ने बीडीओ के पास से 7 लाख 10 हजार रुपया बरामद भी किया है.

बेतिया
आर्थिक अपराध इकाई की टीम

बीडीओ को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ अपनी निजी गाड़ी से बुधवार रात में गोपालगंज स्थित अपने घर जा रहा था. वहीं, रातों-रात पटना पहुंची आर्थिक अपराध की टीम ने बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने गुरुवार सुबह बीडीओ राघवेंद्र त्रिवेदी को साथ लेकर नरकटियागंज पहुंची. जहां उनके सरकारी आवास और कार्यालय में काफी देर तक जांच चलती रही.

पेश है रिपोर्ट

आवास और कार्यालय खंगाल रही टीम
बताया जा रहा है कि नरकटियागंज से निकलने के बाद रास्ते में मुसहरवा चौक के पास किसी मुखिया ने बीडीओ को पांच लाख रुपया दिया था. हालांकि, बीडीओ ने आर्थिक अपराध की टीम को बताया कि वह कई लोगों से कर्ज लेकर अपने घर जरूरी काम से जा रहे थे, फिलहाल आर्थिक अपराध की टीम उनके आवास और कार्यालय में कागजातों को खंगाल रही है.

Intro:एंकर----- नरकटियागंज के बीडीओ को नौतन थाना अंतर्गत तिलँगही चौक से देर रात्रि आर्थिक अपराध की टीम ने गिरफ्तार किया है, उनके इनोवा गाडी से सात लाख चौबीस हजार रुपया बरामद किया गया है बीडीओ को पूरी रात्रि थाना में बैठाए रखा गया और पूछताछ की गई।

बिहार में जल रहे नल जल योजना में लुट खसोट के कई मामले सामने आ चुके हैं, यैसे में इस लुट खसोट में पदाधिकारीयो की मिलीभगत भी अब उजागर होने लगी है, जिसको लेकर अवैध तरीके से पैसा कमाने व भ्रष्टाचार के आरोप में आर्थीक अपराध इकाई की टीम ने पदाधिकारीयो पर शिकंजा कस दिया है, जिसके तहत बेतिया में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पहली कार्रवाई करते हुए नरकटियागंज बीडीओ को अपनी हिरासत में लिया है ,साथ हीं अभी तक बीडीओ के पास से 7 लाख 10 हजार रूपया बरामद किया गया है जो वह अपनी नीजि गाड़ी से लेकर गोपालगंज स्थित अपने घर जा रहे थे, वहीं देर रात पटना से पहुंची आर्थिक अपराध की टीम सुबह बीडीओ राघवेन्द्र त्रिवेदी को लेकर नरकटियागंज पहुंची जंहा उनके सरकारी आवास व कार्यालय में जांच की जा रही है।




Body:बता दें की कल देर रात गुप्त सूचना पर आर्थिक अपराध इकाई के निर्देश पर नौतन थाना के तिलंगही चौक के पास बेतिया पुलिस बीडीओ को उनकी इनोवा गाड़ी के साथ हिरासत में लिया था और तलाशी के दौरान उनके पास से 7 लाख रूपया बरामद किया गया है, बीडीओ नौतन के रास्ते गोपालगंज अपने घर जा रहे थे, इस बाबत बताया जा रहा है की नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना में भारी लुट खसोट की शिकायत मिल रही थी और आर्थिक अपराध इकाई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बीडीओ अवैध रूप से पैसा उगाही कर गोपालगंज जा रहे हैं जिसपर आर्थिक अपराध की टीम नरकटियागंज से हीं बीडीओ का पिछा कर रही थी और जैसे हीं बीडीओ नौतन के रास्ते में बढ़े तभी आर्थिक अपराध के निर्देश पर नौतन थाना ने उन्हे हिरासत में ले लिया, जिसके बाद देर रात आर्थिक अपराध की टीम नौतन पहुंची ।वहीं यह भी बताया जा रहा  है की बीडीओ के पास 12 लाख से भी अधिक की राशि थी लेकिन अभी तक सिर्फ 7 लाख रूपया हीं बरामद किया जा सका है।Conclusion:सुत्रो से पता चला है की नरकटियागंज से निकलने के बाद रास्ते में मुसहरवा चौक के पास किसी मुखिया ने बीडीओ को पांच लाख रूपया दिया था और सात लाख रूपया लेकर वह नरकटियागंज से निकले थे, हालाकि बीडीओ ने आर्थिक अपराध की टीम को बताया है की वह कई लोगो से कर्ज लेकर अपने घर जरूरी काम से जा रहे थे, फिलहाल आर्थिक अपराध की टीम उनके आवास व कार्यालय में कागजातो को खंगाल रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.