बगहा: जिले में डोर स्टेप डिलीवरी वाहन चालकों की हड़ताल से एसएफसी गोदाम पर तीन दिनों से ताला लटक रहा है. जनवितरण प्रणाली केंद्रों तक अनाजों की डिलीवरी नहीं हो पा रही है. सहकारिता पदाधिकारी का कहना है कि डोर स्टेप डिलीवरी के लिए वाहन का संचालन करने वाले संवेदक की मनमानी की वजह से चालक हड़ताल पर चले गए हैं. लिहाजा अनाज का उठाव कार्य बाधित है.
एसएससी गोदाम पर तीन दिनों से लटका ताला
बगहा में राज्य खाद्य निगम अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी कार्य रुकने की वजह से एसएफसी गोदाम पर तीन दिनों से ताला लटक रहा है और अनाजों की सप्लाई बाधित हो गई है. दरअसल, डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले वाहन चालकों ने कम भाड़ा मिलने की वजह से अनाज का उठाव बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज
'जिस संवेदक के जिम्मे डोर स्टेप डिलीवरी करवाने के लिए वाहन संचालन का जिम्मा है. उसके द्वारा वाहन चालकों को कम भाड़ा दिया जाता है और ओवरलोडिंग के लिए चालकों पर दबाव बनाया जाता है.' - सतीश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी
डोर स्टेप डिलीवरी वाहन चालकों ने कर रखा है हड़ताल
बता दें कि विगत तीन दिनों से डोर स्टेप डिलीवरी वाहन चालकों ने भाड़ा बढ़ाने और संवेदक द्वारा ओवरलोडिंग के लिए दबाव बनाने को लेकर हड़ताल कर दिया है. लिहाजा जन वितरण प्रणाली केंद्रों तक अनाजों के वितरण कार्य पर ब्रेक लग गया है.
'वाहन चालकों की हड़ताल पर होने की बात झूठी है. गाड़ियां कही-कही फंसी हुई है. इस वजह से नहीं आ पा रही है और जो भाड़ा निर्धारित है उतना ही दिया जाता है.' - राजकुमार, संवेदक प्रतिनिधि
ये भी पढ़ेंः मदन सहनी ने ग्रहण किया पदभार, कहा- कामों में गति लाने का किया जाएगा प्रयास
लोगों को हो रही समस्या
दरअसल, एसएफसी गोदाम से ही जिले के सभी जनवितरण प्रणाली केंद्रों पर राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की जाती है. इधर वाहन चालकों की हड़ताल से तीन दिनों से गोदाम बंद है और अनाज का उठाव नहीं हो पा रहा है. लिहाजा जनवितरण केंद्रोंं पर डीलर नहीं हो पा रही है. ऐसे में कार्ड धारियों को अनाजों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.