ETV Bharat / state

बेतिया में 8 संदिग्ध मौत: DM बोले- 2 लोग बीमारी से मरे, 6 अब भी संदिग्ध, एक बीमार ने पी है शराब - bettiah latest news

बिहार के बेतिया में आठ लोगों की संदिग्ध मौत होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिले के डीएम ने बताया कि इनमें से 2 लोगों की बीमारी के कारण मौत हो गई है. वहीं एक बीमार व्यक्ति में शराब की पुष्टि होने के बाद गांव में मेडिकल टीम को तैनात किया गया है.

बेतिया डीएम कुंदन कुमार
बेतिया डीएम कुंदन कुमार
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 11:04 AM IST

पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया (Bettiah In Bihar) में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ लोगों की मौत (Suspected Death) होने के बाद जिला प्रशासन अब हरकत में आ गया है. डीएम कुंदन कुमार (DM Kundan Kumar) ने बयान जारी करते हुए 6 लोगों की संदिग्ध मौत होने की पुष्टि की है. बयान में कहा गया है कि दो लोगों की बीमारी से मौत हुई है. वहीं इलाजरत एक व्यक्ति में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

इसे भी पढ़ें- बुद्ध की नगरी में धर्म परिवर्तन, पादरी के पानी से ठीक हुआ बीमार तो 80 लोग बन गए ईसाई

संदिग्ध मौतों के बाद जिले के एसपी किरण गोरख जाधव खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीमार शख्स के परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. बीमार एक व्यक्ति में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई करते हुए गांव में शराब का अवैध कारोबार करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं मामले में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन संदिग्ध मौतों के बाद गांव में मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बेतिया में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, क्या शराब ने ले ली जान?

बता दें कि बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के देवराज देउरवा में बीते 15 दिनों के भीतर अलग-अलग जगहों पर 8 लोगों की संदिग्ध मौत की खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की तफ्तीश शुरू की. जिसमें अब तक तो यही पता चला कि दो लोगों की बीमारी से मौत हुई है, जबकि 6 मौतें अभी भी संदिग्ध ही हैं. पुलिस निजी अस्पतालों से जानकारियां जुटा रही है.

पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया (Bettiah In Bihar) में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ लोगों की मौत (Suspected Death) होने के बाद जिला प्रशासन अब हरकत में आ गया है. डीएम कुंदन कुमार (DM Kundan Kumar) ने बयान जारी करते हुए 6 लोगों की संदिग्ध मौत होने की पुष्टि की है. बयान में कहा गया है कि दो लोगों की बीमारी से मौत हुई है. वहीं इलाजरत एक व्यक्ति में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

इसे भी पढ़ें- बुद्ध की नगरी में धर्म परिवर्तन, पादरी के पानी से ठीक हुआ बीमार तो 80 लोग बन गए ईसाई

संदिग्ध मौतों के बाद जिले के एसपी किरण गोरख जाधव खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीमार शख्स के परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. बीमार एक व्यक्ति में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई करते हुए गांव में शराब का अवैध कारोबार करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं मामले में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन संदिग्ध मौतों के बाद गांव में मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बेतिया में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, क्या शराब ने ले ली जान?

बता दें कि बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के देवराज देउरवा में बीते 15 दिनों के भीतर अलग-अलग जगहों पर 8 लोगों की संदिग्ध मौत की खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की तफ्तीश शुरू की. जिसमें अब तक तो यही पता चला कि दो लोगों की बीमारी से मौत हुई है, जबकि 6 मौतें अभी भी संदिग्ध ही हैं. पुलिस निजी अस्पतालों से जानकारियां जुटा रही है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.