बेतिया: डीएम कुंदन कुमार ने बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम के पहुंचते ही अस्पतालकर्मियों में हड़कंप मच गया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर अस्पताल के अधीक्षक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और चिकीत्सकों की जमकर क्लास लगाई.
चिकित्सकों की हाजिरी पर निगरानी
डीएम ने व्यवस्था में सुधार का अल्टीमेटम देते हुए चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. डीएम ने दवा भंडार का भी निरीक्षण किया और दवा स्टॉक की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में आधा दर्जन पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर दी. दवा के साथ चिकित्सकों की हाजिरी पर भी अब निगरानी रखी जाएगी. जिसको लेकर डीएम ने एक टीम का गठन किया है. जो चिकित्सकों की हाजिरी को मॉनिटर करेंगे.
ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत
डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सेवा मरीजों को कैसे दिया जा सके, इसके लिए काम किया जा रहा है. ताकि किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का नया भवन बन रहा है और नये भवन में ही पुराने अस्पताल को शिफ्ट करना है. सीनियर डाक्टरों के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत पर डीएम ने कहा है कि अब ऐप के माध्यम से चिकित्सकों की हाजिरी लगाई जाएगी.
दवा उपलब्ध कराने का निर्देश
डीएम के सामने ही कई मरीजों ने बताया कि अस्पताल से दवा नहीं दी जा रही है और बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है. जिसको लेकर डीएम ने सभी को सख्त निर्देश दिया है कि हर हाल में मरीजों को दवा उपलब्ध कराना अस्पताल का काम है और किसी भी परिस्थिति में कोई मरीज बाहर से दवा नहीं खरीदेगा.
बता दें कि मरीजों को दवा के लिए बाहर के दुकानों पर निर्भर रहना पड़ता है. जिसकी शिकायत डीएम के पास पहुंच रही थी. जिसको लेकर डीएम ने औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.