बेतिया (वाल्मीकिनगर): पिपरासी प्रखंड सभागार में बुधवार को डीआरडीए निर्देशक सह वाल्मीकिनगर विधानसभा के आरओ राजेश सिंह की अध्यक्षता में सभी बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में विशेष रूप से कोरोना महामारी को देखते हुए 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के मतदान देने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई.
घर से करेंगे मतदान
डीआरडीए के निर्देशक ने बताया कि नए नियम के अनुसार 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाता अगर अपना मतदान घर से ही देना चाहते हैं, तो उन्हें सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में सर्वे कर ऐसे लोगों को बैलट पेपर दे देंगे. वे लोग घर बैठे ही मतदान कर सकते हैं.
विशिष्ट लोगों का सर्वे
अगर वे लोग मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की इच्छा रखते हैं तो, वे लोग वहां भी जा सकते हैं. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि इसके लिए पूरी पारदर्शिता के साथ डोर टू डोर जाकर ऐसे विशिष्ट लोगों का सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि वे कहा से मतदान करना चाहते हैं.
सोशल डिस्टेंस का ध्यान
निर्देशक ने कहा कि सभी बूथों पर अंकित होने वाली जानकारी सामने होनी चाहिए. क्योंकि जो भी अधिकारी जाएं, उन्हें तुरंत सभी जानकारी मिल सके. वहीं बूथ जहां पर हो उस स्थान पर लोगों के फिजिकल डिस्टेंस में खड़ा होने की जगह भी होना चाहिए.
लोगों को किया गया जागरूक
डीआरडीए के निर्देशक ने कहा कि सभी बीएलओ अपना मोबाइल हमेशा खुला रखें. ताकि जब जरूरत हो, उनसे जानकारी ली जा सके. बीडीओ बिड्डू कुमार राम ने कहा कि सभी लोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करें. बैठक में बीएलओ विनोद बैठा, केदार प्रसाद, कुंदन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, सबलू प्रसाद, सुभाष बैठा आदि उपस्थित रहे.