ETV Bharat / state

नरकटियागंज में सेविका संघ की जिलास्तरीय बैठक संपन्न, आंदोलन की चेतावनी - Anganwadi workers union threatened

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने नरकटियागंज में सेविकाओं से जबरन वसूली की मांग को लेकर बैठक की. उन्होंने जिला प्रशासन से आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यूनियन के कर्मियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन किया जायेगा.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:08 PM IST

बेतिया: बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने नरकटियागंज में सेविकाओं से दबंगों द्वारा जबरन वसूली को लेकर बैठक की. इसका विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन पश्चिम चंपारण जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के कुछ दबंग जबरन सेविकाओं से नौकरी जाने का भय दिखाकर अवैध वसूली करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: बेतिया: वनकर्मियों ने नौकरी से हटाए जाने पर किया प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की चेतावनी

जबरन वसूली का हथकंडा अपना रहे आरोप लगाने वाले
उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वालों ने जिला प्रशासन एवं विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर सेविकाओं के क्रय अभिश्रव के सत्यापन की मांग की है. यह बिल्कुल ही निराधार और बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले ने 2015 से सत्यापन कराने की मांग की है. लेकिन आखिर 6 वर्ष तक इस तरह की गड़बड़ी हुई है तब इस प्रकार का सवाल क्यों नहीं उठाया गया.

देखें रिपोर्ट

वे सिर्फ सेविकाओं को नौकरी जाने का भय दिखाकर जबरन वसूली करना चाहते हैं. यूनियन ने जिला पदाधिकारी और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी समेकित पश्चिमी चंपारण से सेविकाओं और विभाग पर इस तरह का मनगढ़ंत आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. सेविकाओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मांनी गईं तो आंदोलन किया जायेगा.

बेतिया: बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने नरकटियागंज में सेविकाओं से दबंगों द्वारा जबरन वसूली को लेकर बैठक की. इसका विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन पश्चिम चंपारण जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के कुछ दबंग जबरन सेविकाओं से नौकरी जाने का भय दिखाकर अवैध वसूली करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: बेतिया: वनकर्मियों ने नौकरी से हटाए जाने पर किया प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की चेतावनी

जबरन वसूली का हथकंडा अपना रहे आरोप लगाने वाले
उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वालों ने जिला प्रशासन एवं विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर सेविकाओं के क्रय अभिश्रव के सत्यापन की मांग की है. यह बिल्कुल ही निराधार और बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले ने 2015 से सत्यापन कराने की मांग की है. लेकिन आखिर 6 वर्ष तक इस तरह की गड़बड़ी हुई है तब इस प्रकार का सवाल क्यों नहीं उठाया गया.

देखें रिपोर्ट

वे सिर्फ सेविकाओं को नौकरी जाने का भय दिखाकर जबरन वसूली करना चाहते हैं. यूनियन ने जिला पदाधिकारी और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी समेकित पश्चिमी चंपारण से सेविकाओं और विभाग पर इस तरह का मनगढ़ंत आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. सेविकाओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मांनी गईं तो आंदोलन किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.