ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया जातीय जनगणना का समर्थन, कहा-'बीजेपी-जेडीयू साथ-साथ' - सीएम नीतीश कुमार

बिहार में जाति आधारित जनगणना (Caste Census in Bihar) कराने को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए में सबकुछ ऑल इज वेल है. बिहार के विकास को लेकर सभी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Deputy CM Tarkishore Prasad
Deputy CM Tarkishore Prasad
author img

By

Published : May 24, 2022, 11:03 PM IST

बेतिया: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर फिलहाल राजनीति गरमायी हुई है. खासकर आरजेडी इस मुद्दे पर काफी मुखर है. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. जातीय जनगणना को लेकर एक जून को पटना में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है. इधर, बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने जातीय जनगणना का समर्थन (BJP support caste census) किया है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा पहले ही जातीय जनगणना का समर्थन किया था. जब प्रधानमंत्री से टीम मिली थी, उसमें भाजपा के भी मंत्री शामिल थे.

ये भी पढ़ें: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर एक जून को होगी सर्वदलीय बैठक

'भाजपा जातीय जनगणना का कहीं से विरोध नहीं करती. हम इस पर विमर्श कर रहे हैं. इसको किस तरह से बिहार में लागू किया जाए, इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा और इससे बिहार को कितना फायदा होगा, इस पर हम लोग विमर्श कर रहे हैं. हम लोगों हमेशा से जातीय जनगणना का समर्थन किया है.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार.

एनडीए गठबंधन में ऑल इज वेल: डिप्टी सीएम से जब बिहार में एनडीए को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू में सब कुछ ऑल इज वेल है. बिहार के विकास को लेकर सभी लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बिहार में बीजेपी-जेडीयू की 5 साल सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि पहले जब गठबंधन की सरकार नहीं थी और आज गठबंधन की सरकार है तो आप देखिए कि बिहार में कितना विकास हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल है.

बता दें कि सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एकदिवसीय दौरे पर पश्चिमी चंपारण बेतिया पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने सागर पोखरा समेत कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद समेत भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बिहार NDA में सब ठीक है! ललन सिंह बोले- कोई दिक्कत नहीं, जातीय जनगणना पर कही ये बात

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर फिलहाल राजनीति गरमायी हुई है. खासकर आरजेडी इस मुद्दे पर काफी मुखर है. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. जातीय जनगणना को लेकर एक जून को पटना में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है. इधर, बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने जातीय जनगणना का समर्थन (BJP support caste census) किया है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा पहले ही जातीय जनगणना का समर्थन किया था. जब प्रधानमंत्री से टीम मिली थी, उसमें भाजपा के भी मंत्री शामिल थे.

ये भी पढ़ें: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर एक जून को होगी सर्वदलीय बैठक

'भाजपा जातीय जनगणना का कहीं से विरोध नहीं करती. हम इस पर विमर्श कर रहे हैं. इसको किस तरह से बिहार में लागू किया जाए, इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा और इससे बिहार को कितना फायदा होगा, इस पर हम लोग विमर्श कर रहे हैं. हम लोगों हमेशा से जातीय जनगणना का समर्थन किया है.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार.

एनडीए गठबंधन में ऑल इज वेल: डिप्टी सीएम से जब बिहार में एनडीए को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू में सब कुछ ऑल इज वेल है. बिहार के विकास को लेकर सभी लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बिहार में बीजेपी-जेडीयू की 5 साल सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि पहले जब गठबंधन की सरकार नहीं थी और आज गठबंधन की सरकार है तो आप देखिए कि बिहार में कितना विकास हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल है.

बता दें कि सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एकदिवसीय दौरे पर पश्चिमी चंपारण बेतिया पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने सागर पोखरा समेत कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद समेत भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बिहार NDA में सब ठीक है! ललन सिंह बोले- कोई दिक्कत नहीं, जातीय जनगणना पर कही ये बात

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.