पश्चिमी चंपारण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के 71वें जन्मदिन को भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अभी तक मना रहे हैं. भाजपा (BJP) कोटे से बनाई गईं बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने जिले के मझौलिया प्रखंड के अमवामन झील में 71 नाव, 71 जाल और 71 मछलियां छोड़ी.
इसे भी पढ़ें- यूपी में किसानों की बीजेपी नेताओं से हिंसक झड़प, दो की मौत, टिकैत की दो टूक- होश में आए सरकार
पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ, बेतिया के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस मौके अमवामन झील में नावों और मछलियों को छोड़ा गया.
"मतस्यजीवी के तरफ से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर 71 नाव, 71 मछलियों को छोड़ा गया है. हम लोगों ने युग-युग जिओ मोदीजी कहकर मछलियों को छोड़ा है."- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
इसे भी पढ़ें- PM और गृहमंत्री से मिलीं डिप्टी CM, कहा- किसानों की क्षति-पूर्ति के लिए मांगी विशेष सहायता
"चंपारण को टेक्सटाइल का हब बनाएंगे. उद्योग बढ़ाएंगे जिससे लोगों और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने जो उम्मीदें की हैं, उसे पूरा करेंगे."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
बता दें कि बीते महीने 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया. पीएम के जन्मदिन को बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया. इसे लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.