बेतिया: मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरदिया बड़की नहर के पास से झाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दवा खरीदने निकला था बाहर
मृतक की पहचान खलील मियां के रूप में हुई है जो हरदिया गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा कि वह शनिवार शाम को दवा खरीदने घर से निकला था और फिर घर नहीं लौटा. इसके बाद सुबह उसका शव नहर के किनारे झाड़ियों में से बरामद हुआ.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि खलील मियां के सिर पर जख्म के निशान हैं. ऐसा लग रहा है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जानकारी अनुसार खलील मियां का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस इसे हत्या मानकर मामले की जांच कर रही है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. उसका एक बेटा बेंगलुरु में काम करता है जबकि दो बेटे और एक बेटी मां के साथ बेतिया के हरदिया गांव में रहते हैं.