बेतिया(नरकटियागंज): बिहार में लॉकडाउन लागू होने के बाद से जिला प्रशासन काफी सख्त है. इसी कड़ी में डीसीएलआर खुद सड़क पर उतर कर वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इस दौरान लोगों का चालान काटा जा रहा है. वहीं, बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि वाहन और मास्क चेकिंग के दौरान लोगों की गाड़ी के पेपर चेक किए जा रहे हैं. वहीं, कोरोना को लेकर मास्क नहीं पहनने वालों का 50 रुपये का चालान काटा जा रहा है. साथ ही लोगों को मास्क पहनने की चेतावनी भी दी जा रही है.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
इस चेकिंग अभियान के मौके पर डीसीएलआर अजय कुमार ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर और सड़कों पर हमारी पुलिस कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है. हमारी तरह इनका भी एक परिवार है, लेकिन पूरे समाज को बचाने के लिए ये अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसीलिए हमें इनका सहयोग करते हुए लॉकडाउन का पालन करना चाहिए.