बेतिया: कोरोना संक्रमण की विस्फोटक रफ्तार को रोकने के लिए बिहार में भले ही लॉकडाउन लगा दिया गया हो, कुछ लोग हैं कि मानते ही नहीं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिले का है, जहां लॉकडाउन में दौरान एक शादी समारोह में दबंगों ने न केवल आर्केस्ट्रा कार्यक्रम कराया, बल्कि तमंचा लहराते हुए आर्केस्ट्रा डांसर के साथ जमकर डिस्को डांस भी किया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: भोजपुर में 'ठुमके पर कोरोना' बार-बालाओं से साथ रातभर झूमते रहे लोग
तमंचे पर डिस्को
मामला बेतिया जिले के चनपटिया के बरवाचाप गांव का हैं. जहां 13 मई को बरवाचाप गांव में एक लड़की की शादी थी. शादी समारोह में आए कुछ दबंगों के द्वारा हथियार लहराया गया है. वीडियो में एक शख्स हाथ में तमंचा लेकर लहरा रहा है. उसके बाद वह आर्केस्ट्रा डांसर के हाथ में तमंचा थमा देता है. वीडियो में आर्केस्ट्रा डांसर तमंचा लहराती नजर आ रही है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो पर कार्रवाई, लाइसेंसी हथियार के साथ डॉक्टर गिरफ्तार
गाइडलाइंस का हो रहा उल्लंघन
बता दें कि 25 मई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन है. सरकार द्वारा दिशा-निर्देश व गाइडलाइंस जारी किया गया है. इसमें शादी समारोह में भीड़ भाड़ इकट्ठा नहीं करने की बात कही गयी है. इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर आर्केस्ट्रा हो रहा है. सिर्फ यही नहीं, तमंचे पर डिस्को भी कराया जा रहा है.
नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.