वाल्मीकिनगर: रामपुर गांव के एक निजी तालाब में वन से एक मगरमच्छ आने के बाद मछुआरों में भय का माहौल है. इसकी सूचना मछुआरों ने वन विभाग को दिया. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ को सफल रेस्क्यू कर जंगल के नदी में छोड़ दिया.
बरसात में आ जाते हैं मगरमच्छ
तालाब के मालिक अजय साहनी ने बताया कि बरसात के मौसम में चारों तरफ जलजमाव होने के कारण अक्सर जंगल से जंगली जानवर रिहायसी क्षेत्र में आ जाते है. इसी प्रकार यह मगरमच्छ भी जंगल के नदी से निकल कर खेतों में लगे पानी के सहारे तालाब में आ गया था.
वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
वनरक्षी अरविंद दुबे ने बताया कि लोगों की सूचना पर वन कर्मियों को भेज कर मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कराया गया, जिसे जंगल के नदी में छोड़ दिया गया. वही लोगों से अपील किया गया की आप लोग सतर्क रहें.