ETV Bharat / state

Loot In Bagaha : शादी के लिए बैंक से निकाल कर ले जा रहे थे 50 हजार, झपट्टा मारकर ले भागे बदमाश - etv news

बगहा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Bagaha) हैं. ताजा घटना में बैंक से पैसा निकाल कर बाहर निकल रहे शख्स को बदमाशों ने लूट लिया. अज्ञात क्रिमनलों ने 50 हजाहर रुपए लूट लिए और आसानी से मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

दो बदमाशों ने कैश निकाल कर ले जा रहे युवक से पैसा छीना
दो बदमाशों ने कैश निकाल कर ले जा रहे युवक से पैसा छीना
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 9:22 PM IST

बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक युवक को अपराधियों ने लूट (Criminals Looted young Man In Bagaha) लिया. नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के एक युवक ने पीएनबी बगहा 2 स्टेशन रोड स्थित शाखा से नकदी निकासी की. इस दौरान लुटेरे ठग बनकर उसका विड्रॉल फॉर्म भरने के दौरान रेकी किये और जैसे ही ग्राहक नकदी निकाल कर बाहर निकला. उसके रुपये छीनकर भाग खड़े हुए. लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. लेकिन अभी तक लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- Loot In Banka: बांका में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट, विरोध किया तो चला दी गोली

युवक ने बदमाशों से छीने 50 हजार रुपए : घटना बगहा 2 के नरईपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की शाखा का है. लिहाजा पटखौली थाना पुलिस को पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार अपनी लड़की की शादी के लिए पैसे निकालकर जा रहे शख्स को बदमाशों ने लूट लिया. पीड़ित नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव का रहने वाला बीरेंद्र चौधरी है. पटखौली थाना के नरईपुर पीएनबी बैंक रोड की इस घटना के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. बता दें कि चीनी मिल से स्टेशन रोड स्थित पीएनबी और SBI की शाखाओं में लम्बे समय से ऐसी छीनतई व लूट की घटनाएं हो रहाी है. और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत : लिहाजा पुलिस की गश्ती और कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि ऐसे ठग या लुटेरे बैंकों में खाताधारकों का पीछा कर अक्सर डिग्गी या उनके हाथ से नगदी उड़ा कर फरार हो जाते हैं. और फिर लोगों को पछतावा के सिवाय कुछ और हाथ नहीं लगता है. बहरहाल शाखा प्रबंधक व पुलिस इस घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस घटना की जांच व कार्रवाई में जुटी है.

बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक युवक को अपराधियों ने लूट (Criminals Looted young Man In Bagaha) लिया. नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के एक युवक ने पीएनबी बगहा 2 स्टेशन रोड स्थित शाखा से नकदी निकासी की. इस दौरान लुटेरे ठग बनकर उसका विड्रॉल फॉर्म भरने के दौरान रेकी किये और जैसे ही ग्राहक नकदी निकाल कर बाहर निकला. उसके रुपये छीनकर भाग खड़े हुए. लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. लेकिन अभी तक लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- Loot In Banka: बांका में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट, विरोध किया तो चला दी गोली

युवक ने बदमाशों से छीने 50 हजार रुपए : घटना बगहा 2 के नरईपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की शाखा का है. लिहाजा पटखौली थाना पुलिस को पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार अपनी लड़की की शादी के लिए पैसे निकालकर जा रहे शख्स को बदमाशों ने लूट लिया. पीड़ित नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव का रहने वाला बीरेंद्र चौधरी है. पटखौली थाना के नरईपुर पीएनबी बैंक रोड की इस घटना के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. बता दें कि चीनी मिल से स्टेशन रोड स्थित पीएनबी और SBI की शाखाओं में लम्बे समय से ऐसी छीनतई व लूट की घटनाएं हो रहाी है. और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत : लिहाजा पुलिस की गश्ती और कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि ऐसे ठग या लुटेरे बैंकों में खाताधारकों का पीछा कर अक्सर डिग्गी या उनके हाथ से नगदी उड़ा कर फरार हो जाते हैं. और फिर लोगों को पछतावा के सिवाय कुछ और हाथ नहीं लगता है. बहरहाल शाखा प्रबंधक व पुलिस इस घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस घटना की जांच व कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.