बगहा: पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के बकुली गांव में अज्ञात अपराधियों ने शौच के लिए गए एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी है. अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल की पहचान दया पासवान के रूप में की गई है.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. घायल व्यक्ति ने बताया कि जब वह शौच के लिए सरेह की तरफ गया था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी.
किसी से नहीं है विवाद
पीड़ित ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं है. ऐसे में उसे गोली किसने और क्यों मारी, यह पता नहीं है. सभी चार अपराधी बाइक पर मुंह बांध कर आये थे और घटना को अंजाम देकर मौके पर से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गवर्नमेंट हॉस्पिटल बेतिया रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.