रक्सौल: शहर के रेलवे स्टेशन के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक सुनील शाह को गोली मार दी. आरोपी गोली मारकर घटनास्थल से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे राजकीय रेल थाना के एएसआई ललन सिंह नें घायल सुनील को तत्काल उपचार के लिए डंकन अस्पताल भेजा. जहां पर इलाज के बाद डॉक्टरों ने सुनील की स्थिति को खतरे से बाहर बताया है.
झगड़ा शांत कराने के दौरान लगी गोली
सुनील ने बताया कि स्टेशन रोड में रनिंग रूम के पास दो व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे थे. उसी समय मैं वहां से गुजर रहा था. झगड़े को शांत कराने गया तो मोटर साइकिल से आए तीन अज्ञात अपराधियों ने मुझे गोली दी और वहां से फरार हो गए. सुनील की 6 बेटियां और एक बेटा है. गोली लगने के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की छानबीन करने रक्सौल पुलिस और जीआरपी संयुक्त रूप से घटनास्थल पर पहुंचे. एएसआई ललन सिंह ने बताया कि सुनील के मुंह में गोली मारी गई है. मुंह में गोली लगने के कारण सुनिल स्पष्ट बोल नहीं पा रहा. बावजूद इसके सुनील ने लिखकर और इशारों-इशारों में आरोपियों के खिलाफ बयान दर्ज कराया है.